सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव की स्पेशल स्क्रीनिंग में नज़र आए कई सेलेब्रिटीज

Feb 26, 2025, 01:42 PM

special screening of Superboys of Malegaon

सोमवार, 24 फरवरी को फिल्म 'सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव' की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जो शौकिया फिल्ममेकर नासिर शेख की जिंदगी पर आधारित है और रीमा कागती द्वारा निर्देशित है।

special screening of Superboys of Malegaon

इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे शामिल हुए, जिनमें जावेद अख्तर, आदर्श गौरव, खुशी कपूर, किरण राव, और श्वेता बच्चन-नंदा प्रमुख थे।

special screening of Superboys of Malegaon

जावेद अख्तर महरून कुरता-पजामा में पहुंचे, वहीं खुशी कपूर ब्लू जीन्स और टॉप में नजर आईं।

special screening of Superboys of Malegaon

फिल्म मेकर किरण राव ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जीन्स पहनी थी, जबकि श्वेता बच्चन-नंदा को कैजुअल लुक में देखा गया।

special screening of Superboys of Malegaon

ईशान खट्टर और फरदीन खान डेनिम लुक में थे, जबकि अलिज़ेह अग्निहोत्री ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी।

special screening of Superboys of Malegaon

अली फज़ल ने अपने बढ़े बालों के साथ इवेंट में चार चाँद लगा दिए।

special screening of Superboys of Malegaon

इसके अलावा, रीमा कागती, विनीत कुमार सिंह, गौरी खान, दीया मिर्ज़ा, और अन्य कई सितारों की उपस्थिति ने इस इवेंट को और भी खास बना दिया।