Jagran Film Festival Awards 2025 में Shilpa Shetty, Aditi Rao Hydari और Kriti Kharbanda जैसे कई फेमस चेहरे आए नज़र

Jagran Film Festival

मुंबई के अंधेरी में जगरण फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन 6 मार्च से 9 मार्च तक हुआ। इस फेस्टिवल की थीम थी "गुड सिनेमा फॉर एव्रीवन।"

Jagran Film Festival

इस इवेंट में बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध चेहरे जैसे शिल्पा शेट्टी, अदा शर्मा, कृति खरबंदा, अदिति राव हैदरी और गणेश आचार्य शामिल हुए।

Jagran Film Festival

शिल्पा शेट्टी ग्रीन डिज़ाइनर आउटफिट में, जबकि तनीषा मुखर्जी ओरेंज साड़ी में नजर आईं। यामिनी मल्होत्रा ने ब्लैक शिमरी साड़ी पहनी थी।

Jagran Film Festival

कृति खरबंदा और अदिति राव हैदरी ने पिंक साड़ी और पिंक ड्रेस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे वे बेहद खूबसूरत दिखीं।

Jagran Film Festival

प्रसिद्ध निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता पंकज कपूर अपनी पत्नी सुप्रिया पाठक के साथ इस फेस्टिवल में शामिल हुए।

Jagran Film Festival

मुस्कान बामने, शरद केलकर और अमित साध जैसे कलाकार भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

Jagran Film Festival

फेस्टिवल में देश-विदेश से आई फिल्मों का ऑफिशियल सिलेक्शन और प्रदर्शन किया गया, जिसमें बॉलीवुड से जुड़े कई कलाकारों ने स्टेज परफॉर्मेंस भी दी।