‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meii’ में आए लीप पर एक्ट्रेस Pallavi Pradhan ने किया रिएक्ट

Pallavi Pradhan

'गुम है किसी के प्यार में' शो में लीप आने के कारण कहानी नया मोड़ ले रही है और नए किरदारों की एंट्री हो रही है।

Pallavi Pradhan

एक्ट्रेस पल्लवी प्रधान, जो 'हमारी बहु रजनीकांत' में भी नजर आई थीं, इस शो में भाग्यश्री का किरदार निभा रही हैं, जिसे उन्होंने अपने बेहतरीन किरदारों में से एक बताया है।

Pallavi Pradhan

पल्लवी प्रधान ने अपने किरदार को जटिल और खूबसूरत बताया, जो न पूरी तरह से सकारात्मक है, न ही नकारात्मक, और न ही कॉमेडी।

Pallavi Pradhan

उन्होंने बताया कि 8 महीनों में इस किरदार को निभाने का सफर उनके लिए यादगार रहा।

Pallavi Pradhan

पल्लवी ने सह-कलाकारों भाविका, हितेश और वरुण के साथ अपनी अच्छी बॉन्डिंग का जिक्र किया और कहा कि टीम परिवार की तरह काम करती थी।

Pallavi Pradhan

उन्होंने फैंस का आभार व्यक्त किया और कहा कि फैंस के बिना कलाकार कुछ नहीं हैं, उन्होंने शो और उनके किरदार को दिए गए प्यार के लिए धन्यवाद कहा।

Pallavi Pradhan

पल्लवी ने फैंस से शो की आगे आने वाली टीम को भी प्यार देने की अपील की।

Pallavi Pradhan

पल्लवी प्रधान कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'एक महल हो सपनों का', 'साराभाई बनाम साराभाई', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'जीजी माँ', 'भाखरवाड़ी', 'महोदया महोदय' और 'वो तो है अलबेला' शामिल हैं।