Varun Dhawan ने ठुकराया था समय रैना के शो का ऑफर, एक्टर ने Ranveer Allahbadia को बताई थी इनकार करने की वजह

Feb 13, 2025, 12:33 PM

Varun Dhawan had rejected the offer of Samay Raina show

वरुण धवन ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकरा दिया। उन्होंने शो के प्रारूप के कारण संभावित विवाद से बचने के लिए यह निर्णय लिया।

Varun Dhawan had rejected the offer of Samay Raina show

वरुण का मानना है कि शो में भाग लेने से उनके करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, हालांकि वे इससे डरते नहीं हैं।

Varun Dhawan had rejected the offer of Samay Raina show

रणवीर इलाहाबादिया ने वरुण को सुझाव दिया कि वे शो में तब शामिल हों जब वे किसी फिल्म का प्रचार नहीं कर रहे हों, ताकि किसी और को विवाद में न फंसना पड़े।

Varun Dhawan had rejected the offer of Samay Raina show

रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो में एक अनुचित सवाल पूछकर विवाद खड़ा कर दिया, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा।

Varun Dhawan had rejected the offer of Samay Raina show

विवादित सवाल में कंटेस्टेंट से पूछा गया कि क्या वे अपने माता-पिता को हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।

Varun Dhawan had rejected the offer of Samay Raina show

इस विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया गया।

Varun Dhawan had rejected the offer of Samay Raina show

असम और मुंबई में एफआईआर दर्ज होने के बाद यह मामला संसद तक पहुँच गया है, जहां शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संसदीय समिति में उठाने का निर्णय लिया।

Varun Dhawan had rejected the offer of Samay Raina show

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है।