'आप उसे नहीं देख पाएंगे, वह बचपन का हकदार है'- आखिर Yami Gautam ने क्यों बोली ये बात!

Feb 10, 2025, 01:41 PM

Yami Gautam and Aditya Dhar

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने साल 2024 में अपने बेटे वेदविद का स्वागत किया है।

Yami Gautam and Aditya Dhar

यामी गौतम ने मातृत्व के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है और यह एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है।

Yami Gautam and Aditya Dhar

यामी और आदित्य ने अपने बेटे को मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है ताकि उसे एक सामान्य बचपन मिल सके और उसके जीवन पर इसका सकारात्मक मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़े।

Yami Gautam and Aditya Dhar

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनका बेटा इस जीवन और आशीर्वाद का पूरा आनंद उठाए, इसलिए उसे सार्वजनिक नजरों से दूर रखा जाएगा।

Yami Gautam and Aditya Dhar

यामी गौतम अपनी आगामी फिल्म 'धूम धाम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Yami Gautam and Aditya Dhar

फिल्म 'धूम धाम' की कहानी नवविवाहित कोयल और वीर पर आधारित है और इसे ऋषभ सेठ ने निर्देशित किया है।

Yami Gautam and Aditya Dhar

'धूम धाम' का निर्माण B62 स्टूडियो के आदित्य धर और लोकेश धर और जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने किया है।

Yami Gautam and Aditya Dhar

यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसमें प्रतीक बब्बर और एजाज खान भी शामिल हैं।