पिता बने Zaheer Khan, Sagarika Ghatge ने दिया बेटे को जन्म

Apr 16, 2025, 04:35 PM

Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy couple share post

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने एक बेटे का स्वागत किया है, जिसका नाम फतेहसिंह खान रखा गया है।

Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy couple share post

इस खुशखबरी को जहीर और सागरिका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ साझा किया, जिसमें उनके नवजात बेटे की झलक दिखाई गई।

Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy couple share post

जैसे ही इस खबर को शेयर किया गया, फैंस और सेलेब्रिटीज ने कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ ला दी, जिसमें अथिया शेट्टी, अंगद बेदी और हुमा कुरैशी जैसे सेलेब्रिटीज शामिल थे।

Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy couple share post

जहीर खान और सागरिका घाटगे ने नवंबर 2017 में एक निजी समारोह में शादी की थी, जिसमें संगीत नाइट और एक भव्य रिसेप्शन भी शामिल था।

Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy couple share post

सागरिका घाटगे ने बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे! इंडिया' से डेब्यू किया था और बाद में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy couple share post

सागरिका ने मराठी फिल्मों में भी अपना योगदान दिया और रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 6 में हिस्सा लिया।

Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy couple share post

जहीर और सागरिका की इस पारिवारिक खुशी को लेकर फैंस और सेलेब्रिटीज ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy couple share post

यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और फैंस इस नई पारिवारिक तस्वीर को देखकर बेहद खुश हैं।