26 जनवरी को दिल्ली में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का एक समूह लाल किले पर पहुंच गया। वहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया और लाल किले पर अपना धार्मिक झंडा लगा दिया। इसको लेकर आंदोलनकारियों की जमकर आलोचना की गई है। इस बीच एक्टर दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा है।
दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि जिस समय लाल किले पर झंडा फहराया गया उस समय दीप सिद्धू वहां मौजूद थे। उन्होंने वहां लोगों का साथ दिया। इसके बाद अभिनेता का जमकर विरोध किया गया।
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
जय हिन्द— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
इसके बाद अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो “दीप सिद्धू को नहीं जानते हैं। सनी देओल ने ट्वीट में लिखा कि “आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है। जय हिन्द”
Really 🤔 https://t.co/KEIL1e8d3C pic.twitter.com/XGLhWR3ajy
— shahzad (@arian290360) January 27, 2021
इसके बाद ट्विटर पर एक सनी देओल का एक इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहें हैं कि “वो दीप को काफी सालों से जानते हैं और वो मेरे लिए छोटे भाई जैसा है।“
आपको बता दें कि दीप सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों का उकसाने का काम किया है ।