बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. वह कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते है. लेकिन बिग बी के हर पोस्ट में एक चीज कॉमन होती है. वह है ट्वीट करने से पहले पोस्ट करने वाला नंबर. वह अपने हर ट्वीट से पहले एक नंबर लिखते है. जैसे कि T-3767.
T 3768 -" आपकी सेवा में सुन्दर श्लोक ।
शांतितुल्यं तपोनास्ति न संतोषात्परं
सुखम्।
न तृष्णया परो व्याधिर्न च धर्मों दया पर:।अर्थात्-
एक संयमित मन के समान कोई तप नहीं ;
संतोष के समान कोई सुख नहीं
लोभ के समान कोई रोग नहीं ,
दया के समान कोई गुण नहीं ।" ~ cU— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 30, 2020
आखिर बिग बी यह नंबर क्यों लिखते है. यह सवाल एक्टर शाहरूख खान(Shahrukh Khan) ने उनसे पुछा था जब वो फिल्म बदला का प्रमोशन कर रहे थे. इसपर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने जवाब दिया कि जब उन्हें कुछ पुरानी चीजें निकालनी होती है तो वह नंबर के रेफरेंस से निकाल लेते है. इस नंबर से उन्हें पुरानी पोस्ट ढ़ूढने में आसानी होती है.
T 3767 – Manmohan Desai the Great felt I should do a remix of MJ .. in our film 'Ganga Jamuna Saraswati' .. the result was horrendous !
An utter disaster 🤪🤪🤪 pic.twitter.com/7vFRCLmdkO— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 29, 2020
हाल ही में बिग बी ने दो पोस्ट किए है. जिनके नंबर है T-3767 और T-3768. इन दोनों पोस्ट में उन्होंने एक में श्लोक पोस्ट किया है. दूसरे में उन्होंने अपनी पुरानी फोटो पोस्ट की अपनी फिल्म गंगा जमूना सरस्वती से जुड़ा एक किस्सा बताया. उन्होंने लिखा- मनमोहन देसाई द ग्रेट को लगा कि मुझे माइकल जैक्सन का रीमिक्स करना चाहिए .. हमारी फिल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में .. परिणाम बहुत ही भयावह था! एक पूरी आपदा.