अनुष्का शर्मा की फिल्म “पीके’ 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है लेकिन प्रमोशन के दौरान सीधा सवाल विराट कोहलीसे उनके रिश्ते पर हो रहा है। विराट कोहली ने क्रिकेट मैच में अनुष्का की दिशा में बल्ले से फ्लाइंग किस दी और उसके बाद भी अगर कमी रह गई थी तो एक कार्यक्रम में सीधे बोले.की वे अगर हर जगह साथ दिख रहे हैं तो जाहिर बात है और इस पर अब बोलना जरूरी नहीं समझते।कुछ दिन से चर्चा तो ये भी रही है कि रणबीर-कटरीना की तरह विराट-अनुष्का भी लिव-इन रिश्ते की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अनुष्का इस पर और विराट से रिश्तों पर अलग सोचती हैं। अब सच क्या है और झूठ क्या यह तो वो ही बेहतर बता सकते हैं
क्या सच है विराट और अनुष्का के रिश्ते में
1 min
