अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में अक्षय के साथ निमरत कौर मुख्य भूमिकाओँ में है जिन्होंने फिल्म ‘लंच बॉक्स’ से बॉलीवुड में ड़ेब्यू किया था। निमरत ने हाल ही में फिल्म से जुड़े कुछ अनुभव साझा किए।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निमरत ने कहा कि वो फिल्म की शूटिंग की शुरुआत में अक्षय कुमार से असहज महसूस कर रही थीं और डरी भी हुई थीं क्योंकि वो उनसे पहले मिली नहीं थीं, लेकिन कुछ समय बाद सब कुछ सामान्य हो गया। शूटिंग के दौरान अक्षय से निमरत को काफी कुछ सीखने को मिला जिसके लिए वो अक्षय का धन्यवाद करती हैं। निमरत ने साथ ही बताया कि शूटिंग के दौरान हमने एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताया और इस फिल्म का हिस्सा होना उनके लिए गर्व की बात है।
राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।