सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन का ‘द कपिल शर्मा शो‘ अपने मजाकिया कंटेंट के जरिये दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट करने के लिये मशहूर है। इस बार जब बाबा रामदेव शो में पधारे, तब दर्शक बाबा रामदेव की मजाकिया घटनाओं के बारे में जानकार दंग रह गये। बाबा रामदेव ने बताया कि लॉस एंजलिस में एक युवा लड़की ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था। वह एक योगा सेशन को होस्ट कर रहे थे, जहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी। हालांकि, काफी भीड़-भाड़ के बावजूद वह लड़की स्टेज पर उनके पास पहुंची और उसने बाबा रामदेव के प्रति अपने प्यार एवं लगाव का इजहार किया।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘इस मजाकिया खुलासे से सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे। बाबा रामदेव ने बेहद मजाकिया लहजे में शादी के प्रस्ताव की यह कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि वह लड़की स्टेज पर आई और उनसे प्यार का इजहार किया। उसने कहा कि वह उनसे शादी करना चाहती है। उसके माता-पिता भी मंच पर आये थे और वह उनके सामने भी उनसे शादी की बात कर रही थी। बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने कभी भी इसकी अपेक्षा नहीं की थी और उन्हें यह घटना आज भी याद है।‘‘
देखते रहिये द कपिल शर्मा शो, प्रत्येक शनिवार और रविवार, रात 9 बजे सिर्फ सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर