एक वह पुराना जमाना था जब बड़ी से बड़ी हीरोइन भी शादी के बाद अपने पति के नाम और शोहरत को ओढ़ने बिछाने में गर्व महसूस करती थी उन्हें श्रीमती फलां फलां के नाम से जाना जाना मंजूर होता था। कुछ नायिकाएं तो शादी से पहले ही अपने ब्वॉय फ्रेन्ड के नाम से पहचाना जाना गवारा करने लगती थी कि वे फलां हीरो की गर्लफ्रेन्ड हैं लेकिन अब जमाना बदल गया है। अब कोई भी नामचीन हीरोइन अपनी पर्सनेलिटी छोड़ कर अपने पति या होने वाले पति के नाम से पुकारा जाना पसंद नहीं करती। पिछले दिनों जब कैटरीना को किसी पत्रकार ने रणबीर कपूर की गर्लफ्रेन्ड कह कर संबोधित किया तो कैटरीना गुस्से से लाल हो उठी थी। भला किसकी जुर्रत हो गई कि उस टॉप की नायिका जिसकी मोम की मूर्ति मैडम तूसाड म्युजियम में स्थापित की गई हो उन्हें महज फलां की गर्लफ्रेन्ड का दर्जा दे दिया। कैट को उन प्रश्नों पर भी गुस्सा आता है जो पत्रकार लोग किसी नायिका को शादी के तुरन्त बाद पूछना शुरू कर देते हैं, जैसे ‘‘पति के लिए, ससुराल वालों के लिए क्या खाना बनाती है ? कब बच्चे पैदा करना शुरू करेंगी… वगैरह। सच पूछो तो मुझे भी चिढ़ है इन प्रश्नों से। देखो, मैंने भी अपना नाम पूरी तरह चेन्ज नहीं किया है।
कब कब कैटरीना हो जाती है गुस्से से लाल ?
1 min
