डर वर की बात करूं तो स्टाइल आइकांन सोनम को एलिवेटर्स(लिफ्ट) में चढने से बहुत डर लगता है, एक तरह से लिफ्ट से फोबिया है उन्हें, उनके इस फोबिया को कंट्रोल करने के लिये सोनम की बहन रिया ने उन्हें उस वक्त बार बार लिफ्ट की सवारी करने पर जोर दिया जब दोनों बहनें बैंकाक में एक पचपन माले के होटल में ठहरे थे। जोर देने पर सोनम लिफ्ट में चढ तो जाती थी पर जब तक वह उसमें से बाहर नहीं आ जाती उन्हें लगता की वह अब बेहोश हुई, तब बेहोश हुइ। यह अलग बात है कि वह कभी बेहोश नहीं हुई और सब ठीक ठाक रहा। सोनम के अनुसार वह आज भी एलिवेटर्स में कम्फर्टेबल नहीं है, कभी लिफ्ट में चढना भी पडे मजबूरी में तो वह चुपचाप एक कोनें में खडी लिफ्ट रूकने का इंतजार करती रहती हैं और अगर मजबूरी ना हो तो सीढिया चढना ही ज्यादा पसंद करती हैं।
एलिवेटर में जब बंद होती है सोनम…
1 min
