श्रीदेवी के निधन से दुखी बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला का उन्हें खोने का दर्द साफ झलक रहा है। जूही चावला ने सोशल मीडिया पर एक नहीं बल्कि कई ऐसे ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने श्रीदेवी के लिए अपने दर्द को बयां किया है। इन ट्वीट में जूही चावला ने श्रीदेवी के साथ अपनी गहरी बॉन्डिंग के बारे में कई बातें शेयर की हैं।
जूही चावला ने श्रीदेवी को याद करते हुए ट्वीट किया कि “मैंने अपनी ऑल टाइम फेवरेट एक्ट्रेस श्रीदेवी जो को देखने के लिए अपनी ऑल टाइम फेवरेट फिल्म चांदनी, चालबाज, मिस्टर इंडिया, लम्हे का इस्तेमाल किया। उन्होंने क्यूट डॉल, सेक्सी, सैड, फनी ,सभी तरह की इमेज को स्क्रीन पर जिया”।
My favorite all time films , Chandni , Chaalbaaz , Mr India , Lamhe … I used to watch Sridevi my favourite actress .. mesmerized .. cute, doll like , sexy , sad , funny .. you name it she did it !! Magic on screen !!
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
मैंने श्रीदेवी को कॉल करके बताया था
आपको बता दें कि जूही चावला और श्रीदेवी की बेटियों का नाम जाह्नवी है। इसका जिक्र भी जूही चावला ने अपने ट्वीट में किया है। जूही चावला ने लिखा है, “जब मैंने अपनी बेटी का नाम जाह्नवी रखा था तो मैंने श्रीजी को कॉल करके बताया था कि उनकी बेटी की तरह मैंने भी अपनी बेटी का सेम नाम रखा है। समय और जिंदगी कितनी जल्दी उड़ गए”।
When we named our daughter Jahnavi .. I had called up Sriji to say ,my baby had the same name as her daughter ..!!☺️💕😣…… how time… and life .. fly ..🙏
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
एक और ट्वीट में जूही ने लिखा है, “पहले रीमा लागू, अब श्रीदेवी जी….स्क्रीन की दो बेहतरीन अदाकारा का फ्लैश में जाना बहुत दुखद है”।
First Reema Lagoo , now Sridevi …two absolutely gorgeous women on screen … gone in a flash … 😣………………. then again …. ………………….maybe it’s a blessing … 🙏……………
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 25, 2018
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.