ना जाने क्यों लोग खामाखा आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच कुछ-कुछ होता है का तड़का लगाने में लगे रहते हैं। अगर दोनों में कोई सीरियस दिल की लगी होती तो क्या सिद्धार्थ यूं मुंबई में अकेला महसूस करते ? पिछले दिनों उन्होंने जो मन की बात की कि मुंबई में वो अकेले रहते हैं, दिल्ली में पूरा परिवार है और अकेले रहने की वजह से उन्हें अकेलापन सताता है जब वे रात को शूटिंग के बाद खाली घर में लौटते हैं तो सिर्फ उनका डॉगी ही उनके गले लगने और रूठने मानने के लिए घर पर उनका इंतजार कर रहा होता है। जब वे इतने अकेले हैं तो होली के दिन तो उन्हें बहुत बोर लगता होगा ? इस प्रश्न पर वे झट बोले, ‘‘नहीं नहीं, यह त्यौहार के दिन तो मेरे लिए वरदान के दिन होते हैं क्योंकि इस दिन मैं अपने परिवार और दोस्तों के बीच होता हूं। होली का तो मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जब पता ही नहीं चलेगा सुबह कैसे हुई और शाम कैसे हुई।
सिद्धार्थ मल्होत्रा होली के दिन कहां होंगे ?
1 min
