रणबीर कपूर चाहे अपने मुह से कुछ न कहें लेकिन दर्शक फिल्म ‘रॉय’ को रणबीर की फिल्म ही मानते हैं। हालाकि फिल्म रॉय में रणबीर सिर्फ कैमियो निभा रहे हैं, जबकि अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडीस मुख्य किरदारों में हैं। लेकिन इस फिल्म को रणबीर कपूर के नाम पर ही प्रमोट किया जा रहा है।
माना यही जा रहा था की बिग बॉस पर रॉय के प्रमोशन में रणबीर कपूर भी दिखेंगे। लेकिन बिग बॉस 8 की स्टेज पर जहां अर्जुन रामपाल और जैकलीन मौजूद थे , वहीं रणबीर गायब दिखे। मौका था बिग बॉस 8 की ग्रैंड फिनाले का, जब फिल्म ‘रॉय’ के प्रमोशन के लिए सितारे मौजूद थे। लेकिन रणबीर कपूर फिल्म को नहीं प्रमोट करने के अपने फैसले पर अडिग रहे ।.