ऐश्वर्या फिल्म बदलापुर से वरूण के साथ कमबैक करने वाली थी। यहां तक की ऐश्वर्या को फिल्म की कहानी भी बेहद पसंद आई थी। लेकिन फिर ऐश ने अचानक फिल्म को न कह दिया। ऐश्वर्या सिल्वर स्क्रीन पर अपना कमबैक काफी सुरक्षित तरीके से करना चाहती हैं। ऐश्वर्या किसी निगेटिव भूमिका के साथ भी कमबैक नहीं करना चाहती थीं, लिहाजा इन्हीं कारणों से उन्होंने बदलापुर को न कर दिया। बहरहाल, मानना पड़ा कि ऐश की कमबैक प्लानिंग काफी जोरदार है और वह इसे लेकर कोई भी खतरा नहीं मोल लेना चाहतीं।
ऐश्वर्या ने क्यों कहा बदलापुर को नो थैंक्स
1 min
