शोक- समाचार
11,111 टाइटलों की किताब के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड से पुरस्कृत लेखक सुरेश गर्ग का निधन
जानेमाने कहानी लेखक सुरेश गर्ग का हृदयाघात से निधन हो गया है। कुछ दिन पहले ही वह अपना 63 वां जन्मदिन इंदौर में अपने परिजनों के बीच मनाए थे। श्री सुरेश गर्ग की किताब “टाइटल फिट तो पिक्चर हिट” को “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में शामिल किया गया है। उनकी इस किताब में 11,111 फिल्मों के टाइटल हैं जिनके नाम पर फिल्में बन सकती हैं।इस किताब का प्रकाशन फिल्म इंडिया द्वारा किया जानेवाला था। दो बेटे, पत्नी, और तीन ग्रैंड चिल्ड्रन में रहकर गर्ग को कहानियां लिखने की प्रेरणा मिलती थी। उनकी कई कहानियां ‘मायापुरी’ में भी छप चुकी हैं।
हंसमुख स्वभाव वाले जिंदादिल इंसान श्री सुरेश गर्ग की कहानियों को कई निर्माताओं ने फिल्म बनाने के लिए पसंद भी किया था। कभी वह अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म बनाने की योजना पर भी लगे थे। उनकी लिखी कुछ कहानियां हैं-‘ दुल्हन 5000 करोड़ की’, ‘मैं और मेरी पड़ोसन’, ‘ये कैसा गोलमाल-2021’, ‘अमिताभ बच्चन चालीसा’ आदि। उनकी नई फिल्म का टाइटल था-‘राम नाम से सब सम्भव है’ जिसके लिए उनको रामजन्म भूमि न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने आशीर्वाद दिया था। मायापुरी इस दिवंगत लेखक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
