मुंबई, अप्रैल 2016: 35 अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 14 एमी अवार्ड्स, 26 घरेलू प्रोडक्शंस! इस शो ने समूचे विश्व के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है और डांस रियेलिटी की दुनिया में सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है और अब यह भारत में भी धूम मचाने के लिए तैयार है! दुनिया के सबसे बड़े शो सो यू थिंक यू कैन डांस के लिए तैयार हो जायें, जिसकी शुरूआत 24 अप्रैल से शनिवार और रविवार रात 8:30 बजे -&टी.वी पर की जा रही है। एंडेमॉल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित इस शो में भारतीय टेलीविजन पर पहली बार स्ट्रीट एंड स्टेज स्टाइल की जंग देखने को मिलेगी। दोनों स्टाइल के बीच जबर्दस्त टक्कर होगी और आखिरकार डांस फ्लोर पर सबसे बेहतरीन स्टाइल ही सर्वश्रेष्ठ कहलायेगी।

इस शो में जजों के पैनल की गरिमा और रुतबे को बढ़ाने के लिए आ रही हैं – बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा माधुरी दीक्षित जिनका साथ देंगे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस, जोकि अपने गाने सेनोरिटा (जिंदगी मिलेगी न दोबारा), तुम्ही हो बंधु (कॉकटेल), तूने मारी एंट्री यार (गुंडे) आदि के लिए मशहूर हैं; और डांस एवं स्टाइल के एनसाइक्लोपीडिया- टेरेंस लुइस। बोस्को डांसिंग के स्ट्रीट स्टाइल्स और टेरेंस स्टेज स्टाइल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीवी के लोकप्रिय सितारे सेंसेशनल मौनी रॉय और रित्विक धनजानी शो के होस्ट की भूमिका निभायेंगे।

श्री राजेश अय्यर, बिजनेस हेड, &टी.वी ने कहा, ‘‘द वॉयस इंडिया की सफलता के बाद, हम दुनिया के सबसे बडे डांस शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ के भारतीय संस्करण के साथ एक और रूपांतरण को प्रस्तुत करने के लिए रोमांचित हैं।

श्री दीपक धार, प्रबंध निर्देशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी-एंडेमॉल शाइन इंडिया ने कहा, ‘‘26 से अधिक प्रोडक्शंस के साथ दुनिया भर की यात्रा करने के बाद दुनिया के सबसे बड़े डांस शो का आखिरकार भारत में आगमन हुआ है।

इस शो का चुनाव क्यों किया, यह पूछे जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री एवं डांसिंग में माहिर माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘‘सो यू थिंक यू कैन डांस एक अद्भुत अवधारणा है और मैं यूएस वर्जन की नियमित दर्शक रही हूं। डांस फ्लोर पर दो विशिष्ट स्टाइलों ‘स्ट्रीट और स्टेज‘ के बीच मुकाबले को देखना काफी दिलचस्प होगा।

इस शो के साथ अपने सहयोग के बारे में बोलते हुये बोस्को मार्टिस ने बताया, ‘‘जब &टी.वी ने मुझसे इस शो के लिए संपर्क किया तो मैंने इस प्रोजेक्ट को हां कहने में कतई समय नहीं लगाया। हम दुनिया को भारत में मौजूद डांसिंग टैलेंट के समूह को दिखाना चाहते हैं और हमारे परफॉर्मर्स वैश्विक मापदंडों से परे हैं। यह महत्वाकांक्षी डांसर्स के लिए वैश्विक दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच है।

टेरेंस लुइस ने कहा, ‘‘मैं इस शो के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं 7 से अधिक वर्षों से अमेरिकी वर्जन को देखता आ रहा हूं। इस शो ने दुनिया भर में डांसिंग के लेवल को व्यावहारिक रूप से स्थापित किया है। भारतीय वर्जन को जज करना मेरे लिए सम्मान की बात है और यह मेरी एक नई उपलब्धि भी है। मेरा मानना है कि यह शो किसी भी ड्रामा से रहित है और सिर्फ एक चीज यानी शुद्ध डांसिंग पर फोकस करता है।‘‘
इस शो में प्रतिभागियों को कन्टम्परेरी, हिप-हॉप, जैज, एनिमेशन, लैटिन, लिक्विड, टटिंग, रोबोटिंग, बॉलरूम, लिरिकल कन्टम्परेरी, फ्लैमेंको आदि जैसे कई डांस स्टाइल में अपना हुनर पेश करने की चुनौती दी जायेगी और अंत में एक को स्ट्रीट बनाम स्टेज के इस मुकाबले में यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने का मौका मिलेगा। तो भारत, क्या आप तैयार हैं…क्योंकि अब है आपकी बारी!
देखें सो यू थिंक यू कैन डांस जिसका प्रसारण 24 अप्रैल से शनिवार और रविवार रात 8:30 बजे सिर्फ &टी.वी पर शुरु किया जा रहा है!