हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ को लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी फिल्म की काफी सराहना की है। वहीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी को ये फिल्म इतनी पसंद आयी कि उन्होंने जॉन के साथ एक्शन फिल्म करने की इच्छा जाहिर की है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री हुमा ने फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ की स्क्रीनिंग के दौरान कहा,” मैं जॉन के साथ एक्शन कॉमेडी या एक्शन फिल्म करना पसंद करूंगी।” हुमा ने कहा कि वे जॉन अब्राहम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और जॉन अब्राहम की फैन होने के नाते मुझे ‘रॉकी हैंडसम’ से बड़ी उम्मीदें हैं।

हुमा आखिरी बार फिल्म ‘बदलापुर’ में नजर आयी थीं फिल्म में उनके साथ वरूण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में थे। बता दें कि हुमा इन दिनों फिल्म ‘वायसरायज हाउस’ को लेकर बिजी चल रही हैं ये फिल्म अमेरिकन सुपरनेचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘ओक्यूलस’ की हिंदी रीमेक है।