हॉलीवुड फिल्म ‘X-Men: Apocalypse ’ विवादों के घिरती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म के विवादों में आने का कारण ये है कि इसमें भगवान राम और कृष्ण की तुलना विलेन से की गई है, जिसको लेकर अमेरिका में हिंदू नेता राजन जेड विरोध में उतर आए हैं।
ये एतराज फिल्म में विलेन द्वारा भगवान कृष्ण और राम को लेकर बोले गए डायलॉग जताया गया है और फिल्म से इसको हटाने की मांग की गई है। फिल्म के ट्रेलर में विलेन ये कहते हुए नजर आ रहा है कि मुझे जिंदगी में कई बार कई नामों से पुकारा गया है। राम, कृष्ण और यावेह।
राजन ने इस बारे में कहा कि भगवान कृष्ण के बारे में फिल्म में इस तरह की बातें दिखाने से भक्तों की भावनाएं आहत होती हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ट्रेलर में विलेन द्वारा भगवान कृष्ण की छवि को इस तरह दिखाए जाने से हिंदू बेहद दुखी हैं और फिल्म में इस तरह की चीजें नहीं दिखी जानी चाहिए। राजन ने विलेन की तुलना भगवान कृष्ण से किए जाने को अनुचित करार दिया, वहीं उन्होंने भगवान कृष्ण से जुड़े डॉयलॉग को फिल्म से हटाने की गुजारिश की है।