मुम्बई में टाइटन घड़ियों के रागा मूनलाइट कलेक्शन का लॉन्च हुआ। रागा मूनलाइट कलेक्शन का लॉन्च बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम ने किया। इसके साथ ही कई जानी मानी मॉडल्स ने भी टाइटन घड़ियों के रागा मूनलाइट कलेक्शन का प्रदर्शन किया। यामी गौतम फिल्म ‘बदलापुर’ में वरूण धवन के साथ नज़र आई थी। दर्शकों ने फिल्म में उनके अभिनय की सराहना भी की थी। साथ ही उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फेयर एंड लवली के विज्ञापन से मिली।






