हाल ही में यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म “A Thursday” की अनाउंसमेट की गई थी। ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें यामी गौतम एक स्कूल टीचर का किरदार निभाएंगी। लेकिन इस फिल्म की कहानी काफी ज्यादा अलग होगी। आपको बता दें कि यामी ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
Breaking News: A series of unforgettable events are about to come your way, all that happened on #AThursday @NehaDhupia #DimpleKapadia @atul_kulkarni #MayaSarao @behzu @RonnieScrewvala @prem_rajgo @rsvpmovies @bluemonkey_film #AshleyLobo pic.twitter.com/cOfmkUrU0Y
— Yami Gautam (@yamigautam) March 12, 2021
फिल्म की शूटिंग शुरू करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही फिल्म में जुड़ी जानकारी भी दी है। इस तस्वीर में वो हाथ में क्लैप बोर्ड लिए नजर आ रही हैं।
फिल्म “A Thursday” के अलावा वो अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं में भी नजर आएंगी । इस फिल्म में उनका किरदार एक पुलिस ऑफिर का होगा। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।