मायापुरी अंक 2.1974
‘डबल क्रास’ में बदनाम निर्माता यश कोहली अब ‘कलाबाज’ को ला रहे है। पिछले दिनों सत्रह दिन की शूटिंग के साथ फिल्म का शुभारंभ हुआ। देव आनंद जीनत अमान, असरानी, अम्बिका, जौहर मुख्य कलाकार है। अशोकराय फिल्म के निर्देशक और कल्याणजी आनंद जी संगीतकार है।