‘ये है मोहब्बतें’ की बाल कलाकार रुहानिका धवन उर्फ पिहू टेलिविजन की सबसे प्यारी बच्ची है। अपने सह-कलाकारों से उनका मधुर रिश्ता सिर्फ पर्दे तक ही सीमित नहीं है। ‘ये है मोहब्बतें’ का पूरा परिवार नन्हीं कलाकार का जन्मदिन मनाने के लिए सेट पर एक साथ जमा हुआ।

उपहारों से लेकर केक और डॉल हाउस तैयार करने तक में सभी कलाकारों ने रुहानिका के जन्मदिन की तैयारियां कीं। पर्दे पर रुहानिका की मां इषिमां का किरदार निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी ऑनस्क्रीन बेटी रुहानिका के लिए जन्मदिन से पहले पार्टी आयोजित कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने रुहानिका के जन्मदिन से पहले एक पार्टी का आयोजन किया और इसे अपनी नन्हीं परी को समर्पित किया।

दिव्यांका ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘रुहानिका अब शो में पिहू है और वह मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं पिछले कुछ समय से उसके जन्मदिन की तैयारियां कर रही थी। शो के नन्हें कलाकारों आदी, रूही और यहां तक कि रमन ने भी इसमें मेरी मदद की। यही वजह है कि शो में लीप लिये जाने के बाद भी हम रुहानिका को चाहते हैं क्योंकि वह हमारी और हमारे शो की परी है जो सबके लिए खुशियां लाती है।

रुहानिका धवन अपनी पढ़ाई और अन्य गतिविधियों की वजह से सेट पर नहीं आ रही थीं। वह ये है मोहब्बतें परिवार की तरफ से मिले सरप्राइज से बेहद खुश और हैरान थीं।

‘‘मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए क्या सरप्राइज है। मैं सबकी तरफ से मिले उपहारों को देखकर और उनके दिए सरप्राइज को देखकर बेहद खुश थी। मैं इशिमां, आदी भैया, रूही दीदी, रमन पापा और सेट पर हर किसी से बहुत प्यार करती हूं।’’