शाहिद कपूर इन दिनों अपने दो नए प्रोजेक्ट्स में बेहद व्यस्त हैं और वे चाहते हैं कि यह दोनों फिल्में एकदम वक्त के साथ पूरी हो जाये, थोड़ी भी देर ना लगे क्योंकि उसके बाद वे किसी और काम में कुछ दिनों के लिये व्यस्त हो जायेंगे। और कौन से नए काम ? ओहो, अच्छा, समझी, पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान शाहिद और उनकी खूबसूरत पत्नी मीरा को देखा था, तो मीरा का वो बेबी बम्प किसी से छुपा नहीं रहा, हालाँकि उस वक्त दोनों ने इस खुशखबरी का ऐलान तो नहीं किया। लेकिन एक महीने बाद, बताया जाता है कि जब उनसे पुछा गया तो पहले तो इधर उधर की बातों में शाहिद ने बात टालने की कोशिश की थी, फिर झट से बोल पड़े “हाँ हाँ, खुशखबरी है, मैं जल्द ही बाप बनने वाला हूँ” बस फिर क्या था, बधाईयों की बरसात से नहा उठे शाहिद। अब आप लोग समझे ना की क्यों, जनाब अपनी हाथ की फिल्में समय से पूरा करना चाहतें हैं? ताकी सही समय पर पत्नी और नन्हे मुन्ने जूनियर शाहिद की पूरी देख भाल कर सकें। बस हमें भी लड्डू खाने का इंतज़ार है।