मुम्बई में Global Peace Initiative इवेंट का आयोजन हुआ। इस मौके पर योगेश लखानी, दीपक डोबरियल, रितेश सिधवानी, संध्या शेट्टी, , हर्षाली मल्होत्रा, दिव्यांका त्रिपाठी, कृतिका कर्मा, अर्जुन बिजलानी, युविका चौधरी, रूपल त्यागी, स्मिता बंसल, जिज्ञासा सिंह, सोनिया शर्मा, विशाल सिंह, विशाल मल्होत्रा, समीर सोनी, रश्मि देसाई, करन पटेल, रोहित रॉय, दया शेट्टी, रघु राम, राजीव लक्ष्मण, नमित दास, अनस राशिद, राजश्री ठाकुर, सुचित्रा पिल्लई, निकिता दत्ता, नीलू वाघेला, अमर उपाध्याय, जोया अफरोज, सुगंधा मिश्रा, सोनाली कुलकर्णी, रोहित खंडेलवाल, जावेद हबीब, गजेंद्र सिंह, कांची सिंह, वर्तिका सिंह, देव दत्त, अंकित, भूषण प्रधान, उमेश शुक्ला सहित जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी। एम्पल मिशन इवेंट्स एंटरटेंमेंट व एलएलपी के पहले संस्करण ने Global Peace Initiative इवेंट का आयोजन किया। दरअसल इस इवेंट का मकसद मुम्बई हमलें 26/11 में मारे गए लोगों को याद करना व देश में शांति की मशाल को कायम करना था। इसके साथ ही सभी जानी-मानी हस्तियों ने एनजीओ के बच्चों के साथ रैम्प-वॉक किया। इसके साथ ही एनजीओ के सभी बच्चों ने इस मौके पर डिजाइनर मनाली जगताप के डिज़ाइन किये हुए कपड़े पहन रैम्प पर दिखे।
















