आदिल हुसैन की फिल्म ‘जेड प्लस’ इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है. मौका था फिल्म ‘जेड प्लस’ के प्रमोशन का और वहां ‘ढाई किलो के हाथ’ वाले सनी देओल का टायर पंक्चर दिखाया गया.अभिनेता आदिल ने सनी देओल की गाड़ी के पंक्चर टायर को रिपेयर किया. राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘जेड प्लस’ में आदिल हुसैन एक पंक्चरवाले का किरदार निभा रहे हैं.वैसे सनी देओल भी इस फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बन कर काफी उत्साहित हैं. सनी देओल ने डॉक्टर चंद्रकांत द्विवेदी के साथ ही फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ भी पूरी की है, जो रिलीज होने के लिए तैयार है.
जेड प्लस की प्रमोशन में सनी देओल
1 min
