मायापुरी अंक 10.1974
‘बॉबी की गोल्डन जुबली पार्टी पर जीनत बिना कुछ पहने ही चली आई ओह गलती हो गई मतलब यह है कि जीनत बेबी ने जो see Through ब्लाऊज (और केवल ब्लाऊज ) पहना था वह बेचारा अपना रोल निभाने में बुरी तरह असफल रहा धतेरे की फिर गलती हो गई उस ब्लाऊज को तन ढांपने का नही। तन दिखाने का रोल दिया गया था। इन दिनों जीनत से अधिक उसके मॉडर्न कपड़े चर्चा का विषय बनते जा रहे है। बनते रहे, जीनत बेबी ने इन चर्चाओ की परवाह ही कब की है।