ज़ोआ मोरानी इन दिनों अपनी वेब सीरीज – ये क्रेजी दिल के लिए सुर्खियों में है। डे-ग्लैम किरदार निभाते हुए ज़ोआ काफी वास्तविक लग रही है इस वेब सीरीज में उन्होंने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया हमेशा से ही एक्ट्रेस को ऑल-ग्लैम भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है। इसलिए उन्होंने यह क्रेजी दिल के साथ एक्सपेरिमेंट किया। जिसे ज़ोआ ने बखूबी निभाया है
बता दें की इस सीरीज़ के लिए ज़ोआ ने अपने बालों को6 इंच का कर लिया था 2016 में आई फिल्म भाग जॉनी के बाद ज़ोआ ने 2019 में इस वेब सीरीज़ से वापसी की है। सभी लोगो ज़ोआ की तारीफ कर रहे है। फिलहाल संजय लीला भंसाली के अलावा किसी और के साथ फिलम करने के लइए नहीं सोच रही है। यह क्रेजी दिल छह एपिसोड की वेब सीरीज है और यह फरवरी 2019 में रिलीज हुई है। इस फिल्म में मिनी माथुर, लिलेट दुबे के साथ ज़ोआ मोरानी और अदीब रईस जैसे सितारे हैं।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.