Sandeep Khosla की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने जमकर की मस्ती

author-image
By Sarita Sharma
New Update
bollywood_stars_had_fun_at_sandeep_khoslas_birthday_party

बॉलीवुड फैशन डिजाइनर संदीप खोसला (Sandeep Khosla) हाल ही में अपना 60 जन्मदिन मनाया. इस पार्टी में उन्होंने अपने दोस्तों और बॉलीवुड स्टार्स को इनवाइट किया. हाल ही में हमे इस बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरे मिली हैं. जिसमें जया बच्चन (Jaya Bachchan), सुहाना खान (Suhana Khan), नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और सुजैन खान (Sussanne Khan) जैसे बीलीवुड सितारें इंजाय करते हुए नज़र आ रही है.   

संदीप खोसला के कैक कटिंग की तस्वीर में डिजाइनर के एक तरफ जया बच्चन तो दूसरी तरफ नीतू कपूर (Neetu Kapoor) नज़र आ रही है. साथ ही शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी पहुची थीं. जो कि रेड कलर के आउटफिट पहने ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) के साथ तस्वीरें खीचवाती दिखी.   

यही नही संदीप खोसला के साथ स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भी सेल्फी लेती नज़र आई जिसमें पीछे उनके पति फहाद (Fahaad) भी नज़र आ रहे हैं. इसके बाद सुजैन खान भी ग्रीन प्रिंटेड ड्रेस में जलवे बिखेरती दिखी. यही नही नव्या नवेली नंदा भी बेहद गैल्मरस अंदाज में पार्टी में दिखाई दी. 

पार्टी की इन इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इन तस्वीरों को नीतू कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया हैं.   

आपको यह भी बता दें कि सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करनें वाली हैं. वह ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) की 'द आर्चीज़' (The Archies) में नज़र आनें वाली हैं जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पोते अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और बोनी कपूर (Boney Kapoor') की बेटी ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी डेब्यू करेंगी. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर  नव्या नवेली नंदा ने लाइमलाइट से दूर रहने और अपने पिता के फैमली बिजनेस में मदद करने का फैसला किया है.

Latest Stories