/mayapuri/media/post_banners/971ed27336e91d525f5c5db55cbd948c0a912923d279a87563ee9d3da35f1e50.jpg)
विजय वर्मा (Vijay Varma) आजकल अपनी एक्टिंग से सभी की ढ़ेर सारी तारीफें बटोर रहे है. खासकर फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) की रिलीज के बाद से तारीफो का दौर चलता ही जा रहा है. इसी के साथ दर्शको को अब इस बात का इंतजार है कि एक्टर आगे क्या करने वाले हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/772617b668f704da71af2982bea3483254fb1262400ee405f4605d3a09007349.jpg)
विजय वर्मा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और गुलशन देवैया (Gulshan Deviah) के साथ 'दहद' (Dahaad) में नजर आने वाले है. हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया और लोगों ने इसे काफी पसंद किया है. इस बीच गुलशन ने तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नाम लेकर विजय वर्मा को चिढ़ाया. तो विजय सिर्फ मुस्कुरार कर रह गए.
/mayapuri/media/post_attachments/041c7031df083338f8981ebdc3d27e1310124f348af66e2dcf61edf9269000ac.jpg)
हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय वर्मा से ट्रेलर लॉन्च पर छेड़े जाने के बारे में पूछा गया. तो इसपर गुलशन ने तुरंत रिएक्ट किया और कहा यही वजह है कि उन्हें एक-दूसरे से दूर बैठाया जाता है. विजय वर्मा ने कहा कि गुलशन को बिठाया जाता है नहीं तो वह ढेर सारी धमाकेदार मटेरियल देता. विजय विजय वर्मा शरमा रहे थे और गुलशन ने उसे फिर चिढ़ाते हुए कहा, कि विजय के चेहरे पर जो दिख रहा है वह मेकअप नहीं है, यह असल में ब्लश है. इसी के साथ जब यह बताया गया कि विजय छेड़खानी को बहुत अच्छे से हैंडल करते है. तो वह इससे खुश हो गए.
/mayapuri/media/post_attachments/5de76c6b92086b1125087838cb9edb18934b703bd50ce6a24cd8d8203176db07.jpg)
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के बीच डेटिंग की अफवाहें तब से उड़ी जब एक वायरल वीडियो में दोनों को नए साल पर गोवा में गले मिलते और किस करते देखा गया. तब से, दोनों ने इन अफवाहों को के बारे में बात करने से परहेज किया है, लेकिन इसके बाद भी वह लंच और डिनर डेट पर साथ देखे गए हैं. 'लस्ट स्टोरीज़ 2' (Lust Stories 2) के सेट पर मिलनें के बाद अब वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, तो फैंस उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए भी एक्साइटिड हैं
/mayapuri/media/post_attachments/5ee99a1b0d75b0813c153b44900d4f005a807338240fbb1a7c0cd246fd02d574.jpg)
'दहाद' की स्ट्रीमिंग आज से शुरू हो चुकी है. सोनाक्षी सिन्हा इस सीरिज में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं, जो कुछ औरतों की डेड बॉडी पाए जाने के बाद रहस्य को सुलझाने के लिए इन्वेस्टिगेशन में लग जाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/1993560cbc745809836d004a9ea03b6934b3f3321c33ca75bc0636e0328e8d3d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)