प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा और मडोना सहित कई बड़ी हस्तियों का पर्सनल डेटा हुआ हैक, फिरौती में मांगे 317 करोड़ रुपये

author-image
By Chhaya Sharma
प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा और मडोना सहित कई बड़ी हस्तियों का पर्सनल डेटा हुआ हैक, फिरौती में मांगे 317 करोड़ रुपये
New Update

साइबर हैकर्स ने दी धमकी , 317 करोड़ नहीं दिए तो सार्वजनिक कर देंगे प्रियंका चोपड़ा समेत इन सेलेब्स का पर्सनल डेटा

इंटरनेट और सोशल मीडिया हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके है। जहाँ इंटरनेट के बहुत फायदे हैं वहीं कई नुकसान भी हैं। अगर किसी का पर्सनल डेटा चोरी हो जाए तो सोचिए उस इंसान का क्या हाल होता होगा। ऐसी ही साइबर क्राइम से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा, मडोना सहित कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों का डेटा हैक कर लिया गया है। अमेरिका में स्थित एक बड़े मीडिया और एंटरटेनमेंट फर्म से ये डेटा चोरी हुआ है जिसके बाद हैकर्स ने इस डेटा को लीक करने की धमकी भी दी है।

वैरायटी डॅाट कॅाम की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॅार्क स्थित इस फर्म से हैकर्स ने कुल 756 जीबी का डेटा चुराया है। बता दें कि इस वजह से कई बड़े इंटरनेशनल स्टार्स के कॅान्ट्रेक्ट,गुप्त कॅान्ट्रेक्ट,फोन नंबर्स,ईमेल एड्रेस और कई निजी बातचीत भी चुरा ली गई है। वहीं स्टार्स के सोशल मीडिया से जुड़ी कई जानकारियां हैक डेटा में शामिल है।

लॅा फर्म ने फिरौती देने से किया इंकार

प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा और मडोना सहित कई बड़ी हस्तियों का पर्सनल डेटा हुआ हैक, फिरौती में मांगे 317 करोड़ रुपये

Source - Lawpractice

एनटीडीवी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, हैकर्स के एक ग्रुप ने न्यूयॉर्क स्थित एंटरटेनमेंट लॉ Grubman Shire Meiselas And Sacks की वेबसाइट हैक कर ली है और धमकी दी है कि अगर एक हफ़्ते के अंदर उन्हें 42 मिलियन डॉलर यानि लगभग 317 करोड़ रुपये नहीं दिए तो वो इन सभी सेलेब्रिटीज़ की निजी जानकारियां इंटरनेट पर सार्वजनिक कर देंगे।

हैकर्स ने 12 मई को 21 मिलियन डॉलर की रकम मांगी थी, मगर 14 मई को यह रकम दोगुनी कर दी। हालांकि लॉ फर्म ने फिरौती की रकम देने से मना कर दिया है। अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई इसकी जांच कर रही है।

लॅा फर्म के क्लाइंट लिस्ट में ये कंपनियां भी हैं शामिल

प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा और मडोना सहित कई बड़ी हस्तियों का पर्सनल डेटा हुआ हैक, फिरौती में मांगे 317 करोड़ रुपये

Source - Lawyermonthly

इस हैकिंग ग्रुप का नाम REvil यानी Sodinokibi बताया जा रहा है। लॉ फर्म के क्लाइंट या ग्राहकों की सूची में डिस्कवरी, फेसबुक, एचबीओ, आईमैक्स, एमटीवी, ईएमआई म्यूजिक ग्रुप, एनबीए एंटरटेनमेंट, प्लेबॉय एंटरप्राइजेज, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, सोनी कॉर्प, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप जैसी कई बड़ी कंपनियों के नाम भी शामिल हैं।

प्रियंका चोपड़ा के साथ ये सेलेब्रिटीज़ भी हैं मुसीबत में

प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा और मडोना सहित कई बड़ी हस्तियों का पर्सनल डेटा हुआ हैक, फिरौती में मांगे 317 करोड़ रुपये

Source - Aiglobal

प्रियंका चोपड़ा के साथ कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज़ इस नई मुसीबत में फंस गए हैं। हैकर्स का दावा है कि उनके पास प्रियंका चोपड़ा जोनस, लेडी गागा, मैडोना, निकी मिनाज, ब्रुस स्प्रिंग्स्टीन, जेसिका सिम्पसन,  क्रिस्टीना एगिलेरा, माराया कैरी, मैरी जे ब्लिज, ऐला माई, कैम न्यूटर, बेटर मिडलर, रन डीएमसी और फेसबुक की निजी जानकारियां हैं। फिलहाल इस मामले पर किसी स्टार्स का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

और पढ़ेंः इरफान खान की हासिल को 17 साल पूरे, जानें इस फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

#Priyanka Chopra #Discovery #Imax #Cyber Crime #madonna #mtv #Lady Gaga #HBO #data hacked #facebook #Hacked #lady gaga data hacked #law farm #personal data hacked of top celebrity #priyanka chopra to lady gaga #top international celebrity data hacked
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe