गलवान वैली में भारतीय सेना के सपोर्ट में आए सिद्धार्थ शुक्ला, कहा - आपका बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ

author-image
By Pooja Chowdhary
गलवान वैली में भारतीय सेना के सपोर्ट में आए सिद्धार्थ शुक्ला, कहा - आपका बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ
New Update

गलवान वैली में हुई भारत -चीन की झड़प, भारतीय सेना के 20 जवान शहीद

लद्दाख की गलवान वैली में भारत-चीन के बीच कई दिनों से विवाद रविवार की रात खूनी झड़प में तब्दील हो गया। जिसमें भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने की बात सामने आ रही है। वहीं अब इस मुद्दे पर टेलीविज़न स्टार और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने इंडियन आर्मी को सपोर्ट किया है। और कहा है कि आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

सिद्धार्थ शुक्ला ने किया ट्वीट

भारत-चीन के बीच गलवान वैली में जो कुछ हुआ उस पर भारतीय सेना का बयान सामने आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का ट्वीट आया है। जिसमें उन्होने लिखा - ‘गलवान घाटी में जो कुछ भी हो रहा है... इंडियन आर्मी आपसे कहना चाहता हूं कि हम सब आपके साथ हैं और हमें आप पर पूरा भरोसा है... आपका बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा।'

चीन सीमा पर 45 साल बाद हुई है खूनी झड़प

पिछले 45 सालों में ये पहला मौका है जब भारत - चीन के बीच हिंसक झड़प में जवानों की जान गई हो। इससे पहले 1975 में ऐसा मामला सामने आया था जब चीन के साथ झड़प में चार भारतीय सैनिकों की जान गई थी।  भारत के जहां 20 जवान शहीद हुए हैं तो वहीं चीन के भी 43 जवानों की मौत या घायल होने की ख़बरें हैं। वहीं LAC पर चीनी हेलीकॉप्टर भी देखे गए जो अपने मृत और घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट कराने आए थे। वहीं इस पूरी घटना पर चीन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है जिसमें उन्होने भारत पर ही सीमा उल्लंघन और चीनी सेना को उकसाने का आरोप लगाया है।

क्या कहा है चीन ने

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिनजियान के मुताबिक, ‘हमारे सैनिकों की उच्चस्तरीय बैठक हुई थी और सीमा पर स्थिति को सामान्य बनाने के बारे में महत्वपूर्ण सहमति बनी थी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से 15 जून को भारतीय सैनिकों ने हमारी सहमति का गंभीर रूप से उल्लंघन किया और अवैध गतिविधियों के लिए दो बार सीमा रेखा लांघी और चीन के कर्मियों को उकसाया एवं उन पर हमले किए जिससे दोनों पक्षों के बीच गंभीर रूप से मारपीट हुई। चीन ने भारतीय पक्ष से कड़ा विरोध दर्ज कराया है।’

मंगलवार देर रात तक चला बैठकों का दौर

गलवान वैली में भारतीय सेना के सपोर्ट में आए सिद्धार्थ शुक्ला, कहा - आपका बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ

वहीं भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत के बाद दिल्ली में काफी हलचलें देखी गईं। कई स्तरीय बैठकों का दौर देर रात तक चला। पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के अलावा गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक की।

और पढ़ेः सुशांत की मौत के बाद अक्षय कुमार का ये थ्रोबैक वीडियो हो रहा है वायरल , आत्महत्या करने वालों के लिए कही थी ये बात

#mayapuri #siddharth shukla #सिद्धार्थ शुक्ला #Mayapuri Magazine #मायापुरी #Bollywood Latest Updatesm Bollywood News in Hindi #Bhartiya Sena #Galwan Valley #India China #India China Conflict in Galwan Valley #India Vs China #Indian Army #Indian Army News #Indo China face Off #Siddharth Shukla on Indian Army #Siddharth Shukla Twitter #गलवान वैली #भारत - चीन विवाद में 20 भारतीय जवान शहीद #भारत-चीन विवाद #भारतीय सेना #सिद्धार्थ शुक्ला का आर्मी को सपोर्ट
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe