/mayapuri/media/post_banners/c8b698c1c62033b49fc9db0b533807bcdd83b100c0720bfbb4b27ba2c3aa3023.jpg)
बॉलीवुड के जानें-मानें एक्टर विक्की कौशल अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। वहीं विक्की कौशल अपने चार्मिंग एटिट्यूड और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुके है। वहीं विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/fea867a616fb16748fcdda09a4ddbc37514146f43854288aa55ed96583d39e04.jpg)
आपको बता दें कि, एक्टर विक्की कौशल ने एक थ्रोबैक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उस वीडियो में विक्की कौशल एक लड़की के साथ मंच पर एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक्टर का यह वीडियो उनके स्कूल के दिनों का है। इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- गुड ओल्ड एक्टिंग डेज।
एक्टर विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में है। इंदौर में वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे है। वहीं पिछले साल ही एक्टर विक्की कौशल एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ शादी के बंधन में बंधे है। विक्की और कटरीना अपनी शादी पर किसी राज-रानी से कम नही लग रहे थे। वहीं इनकी शादी काफी प्राइवेसी में की गई थी। लेकिन बाद में विक्की और कटरीना ने खुद सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
/mayapuri/media/post_attachments/eee0c3e488e52d60e76a983858ce75491e519a106011d39987b8fc96d0fb536c.jpg)
आगे पड़े:
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/31/2025-10-31t071310131z-capture-m-2025-10-31-12-43-09.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)