माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की सबसे फेमस अभिनेत्री माधुरी दीक्षित फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जानी जाती है। इसी के चलते खबर आ रही है कि अब माधुरी डिजिटल प्लेटफॉर्म दुनिया में अपना कदम रखने जा रही है। कारण जौहर जल्द ही नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल वेब सीरीज़ की शुरुआत करने वाले हैं। इस वेब सीरीज़ में माधुरी दीक्षित भी उनके साथ दिखाई देने वाली है।
So excited to be announcing my entry into the digital space! After the success of my first @NetflixIndia film production '15th August' and doing the voice of 'Nisha' from Mowgli, here's looking forward to another stellar show!
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) December 9, 2019
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने हाल ही मे नेटफ्लिक्स की मराठी ड्रामा वेब सीरीज़ 15 अगस्त से बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू किया था। सूत्र बता रहे है कि अब माधुरी करण जौहर के साथ सीरीज़ का हिस्सा बन रही है। इस बता की सूचना माधुरी ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट के साझा की है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि डिजिटल स्पेस में अपनी एंट्री करने के लिए काफी उत्साहित हूं, 15 अगस्त के सफल फिल्म प्रोडक्शन के बाद अब मैं मोग्ली की निशा की आवाज़ बनने जा रही हूं, आगे मैं एक और प्रसिद्ध शो की ओर देख रही हूं।
We've got the queen of all things beautiful & grace for an upcoming @NetflixIndia original…time to create magic in the digital space with her! @Dharmatic_ @apoorvamehta18 pic.twitter.com/iG7QdJNxy6
— Karan Johar (@karanjohar) December 9, 2019
करण जौहर ने भी इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। करण लिखते हैं, हमें नेटफ्लिक्स ऑरिजनल हमारी क्वीन मिल चुकी हैं, माधुरी के साथ डिजिटल स्पेस में जादू चलाने का समय आ चुका है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माधुरी दीक्षित और करण जौहर पहले भी फिल्म कलंक में एक साथ काम कर चुके है। इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा से साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसी के साथ दोनों फिल्म ये जवानी है दीवानी, बॉम्बे टॉकीज़ और दिल तो पागल है में भी साथ काम कर चुके है।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.