नगमा ने कंगना पर निशाना साधते हुए मीम शेयर किया
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। वो अपने वीडियो में सुशांत की मौत को प्लान्ड मर्डर बता चुकी हैं और बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर निशाना साध चुकी हैं। वहीं, अब कंगना पर भी लोग लगातार आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में पूर्व एक्ट्रेस और राजनेता नगमा ने भी कंगना पर निशाना साधते हुए एक मीम शेयर किया है और इस मीम के सहारे उन्होंने कंगना रनौत के नेपोटिज्म की निंदा की है। इस मीम में कहा गया है कि कंगना रनौत का पूरा करियर नेपोटिज्म के सहारे ही आगे बढ़ा है। नगमा के इस मीम वाले ट्वीट का कंगना की सोशल मीडिया टीम ने भी रिस्पॉन्स दिया है।
#Kangnas nepotism pic.twitter.com/3zsRaUSwQ3
— Nagma (@nagma_morarji) July 22, 2020
आदित्य पंचोली उनका बॉयफ्रेंड नहीं था
कंगना की टीम ने लिखा, नगमा जी, आदित्य पंचोली उनका बॉयफ्रेंड नहीं था। कंगना ने कई बार इस बात को साफ किया है। शुरुआत में आदित्य ने कंगना को मेंटॉर करने की बात कही थी लेकिन धीरे-धीरे आदित्य कंगना के लिए परेशानी का सबब बनने लगा। जब भी कंगना ऑडिशन्स के लिए या फिल्म शूट्स के लिए जाती थी तो आदित्य उन्हें मारा करता था और उसने कंगना को अनुराग बासु से इंट्रोड्यूस नहीं कराया था।
Nagma ji
1) Pancholi wasn’t her BF, she has made it clear many times that initially he promised to mentor but soon turned tormentor, he used to beat her every time she went for auditions or film shoots no he didn’t introduce her to Anurag Basu..contd.. https://t.co/DO9JZMz6na— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 23, 2020
फिल्म कृष में काम नहीं करना चाहती थी
टीम ने आगे लिखा, मिस्टर बासु आदित्य पंचोली को जानते भी नहीं थे और बासु ने ये बात कई बार कही है। कंगना का करियर खराब हुआ था, क्योंकि फिल्म काइट्स में उनका रोल बैकग्राउंड एक्टर जितना कम कर दिया गया था, यही कारण था कि वो फिल्म कृष में काम भी नहीं करना चाहती थी और उन्हें जबरदस्ती इस फिल्म में काम करना पड़ा था।
Mr Basu doesnt even know him, he has made it clear plenty of times 2) She gave audition for Gangster, no nepotism there 3) Kangana’s career was ruined aftr she was reduced to a background actor in Kites that’s the reason she didn’t want to do Krish she was forced to do it..contd.
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 23, 2020
कोई भी एजेंसी कंगना को हायर नहीं करना चाहती थी
एक और ट्वीट में लिखा, कोई भी एजेंसी कंगना को हायर नहीं करना चाहती थी क्योंकि वो ना तो वेडिंग्स में डांस करने जाया करती थी जहां लोग स्टार्स पर पैसे फेंकते हैं और ना ही वो फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन किया करती थी तो रंगोली जी ने कंगना की फिल्म डेट्स को हैंडल करना शुरु किया था। रंगोली को भी पहले इंग्लिश नहीं आती थी और इस बिजनेस का उन्हें कोई आइडिया नहीं था लेकिन हर बहन की तरह उन्होंने भी अपनी बहन की मदद करने की कोशिश की। प्लीज झूठ बोलना बंद कीजिए।
4)No agency wantd to hire Kangana because she won’t dance in weddings where people throw money at you & fairness creams so Rangoli ji strtd to handle her film dates, she too could hardly speak English & hd no idea abt the biz, so she did wht any sister wil do. Stop spreading lies
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 23, 2020
आपको बता दें कि हाल ही में कंगना अपने एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि अगर वो अपनी किसी भी कही बात को साबित नहीं कर पाती हैं तो वे अपना पद्मश्री लौटा देंगी।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर ने शेयर की सैफ-तैमूर की थ्रोबैक फोटो, बताया- फेवरेट बॉयज