/mayapuri/media/post_banners/27eb4bb29e394d44f6dbef5b534fdf0bc66cd94c1f4bde6d828231b0c6664018.jpg)
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हमेशा से ही सुर्खियां बटोरती है। श्रद्धा अपने लुक्स और आउटफिट्स के चलते काफी छाई रहती है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंधी है। श्रद्धा आर्या ने बिजनेसमैन राहुल नागल से शादी की है। इसी बीच श्रद्धा आर्या ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स में पहुंची है। इस दौरान श्रद्धा बेहद हॉट गाउन में नजर आई।
/mayapuri/media/post_attachments/ff54a61bd72d319284ea6c18c4240710c43328e025861b0c27d50c6827b5d168.jpg)
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ज़ी रिश्ते अवार्ड्स सेरेमनी में बेहद स्टनिंग लग रही थी। वहीं सोशल मीडिया पर श्रद्धा आर्या की जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसमें वो मरमेड कट गाउन पहने नजर आ रही है। एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने दिल्ली बेस्ड फेमस फैशन डेसिग्नर निकिता टंडन की डिजाइन की हुई ड्रैस पहनी है। वहीं श्रद्धा आर्या इस स्किनफिट हॉट ड्रैस में रेड कारपेट पर महफिल लूटती नजर आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/bd1692f0136992755fb656910082780f2db5130c236617a4fbe276508e13fd9b.jpg)
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की ये ड्रेस नेट से बनाई गई है। वहीं इस ड्रेस के साथ श्रद्धा आर्या ने लाल रंग का चूड़ा पहना हुआ है जो कि ड्रेस की खूबसूरती और भी बढ़ा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर श्रद्धा आर्या की इन तस्वीरों ने तहलका मचा दिया है। हर कोई इन तस्वीरों पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)