/mayapuri/media/post_banners/24b7e6679813a1da9594d9d90ac63dc642cb8d1da1ec4c1f33e05f49fc169081.png)
फिल्म
उधोग
के
लिए
2020
भले
ही
मुश्किलों
से
भरा
साल
रहा
लेकिन
उम्मीद
है
कि
,
वर्ष
2021,
फिल्म
दर्शकों
के
साथ
-
साथ
फिल्म
प्रोड्यूसर्स
और
थिएटर
मालिकों
के
लिए
भी
बेहतरीन
वर्ष
साबित
होगा।
कोरोना
महामारी
ने
फिल्म
स्क्रीनिंग
के
रास्ते
में
अभूतपूर्व
चुनौतियों
को
खड़ा
किया
था
,
लेकिन
सिनेमा
हॉलों
को
फिर
से
खोलने
के
फैसले
के
साथ
निर्माताओं
और
फिल्मकारों
ने
सिनेमा
और
सिनेमाघरों
के
अच्छे
दिनों
का
अनुमान
लगाया
।
सुलेना
मजुमदार
अरोरा
जिन फिल्मों को थिएटर रिलीज मिलने की दर्शक उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं वे फिल्में इस प्रकार है:
/mayapuri/media/post_attachments/e000c0fc999d323a87d27a91dbe64f832d5f67e752f7d5fee746a89cac596ab9.jpg)
बेलबॉटम:
पूजा
एंटरटेनमेंट
प्रोडक्शन
कृत
यह
पूरी
फिल्म
, 2020
में
कोविड
-19
महामारी
के
दौरान
स्टार्ट
टू
फिनिश
शूट
होने
वाली
पहली
बॉलीवुड
फिल्म
बनने
के
लिए
सुर्खियों
में
है।
रंजीत
एम
तिवारी
द्वारा
निर्देशित
इस
स्पाई
थ्रिलर
फिल्म
में वाणी
कपूर
,
लारा
दत्ता
और
हुमा
कुरैशी
के
साथ
अक्षय
कुमार
हैं।
यह
फिल्म
2
अप्रैल
2021
को
रिलीज
होने
वाली
है
और
अपने
स्लिक
नैरेटिव
,
ग्रेट
एक्शन
और
स्कॉटलैंड
तथा
लंदन
के
कभी
न
देखे
गए
लोकेशन्स
को
पेश
करने
का
वादा
करती
है।
ये
जासूसी
थ्रिलर
अस्सी
के
दशक
को
फिर
से
रिक्रिएट
करती
है
और
इसके
टीजर
ने
दर्शकों
को
एक
परफेक्ट
डिटेलिंग
और
रेट्रो
वाइब
के
कारण
उत्साहित
किया
है
।
बच्चन पांडे:
साजिद
नाडियाडवाला
द्वारा
निर्मित
तथा
फरहाद
सामजी
द्वारा
निर्देशित
इस
फिल्म
में अक्षय
कुमार
,
कृति
सेनाॅन
और
जैकलिन
फर्नांडीज
मुख्य
भूमिकाओं
में
हैं।
फिल्म
एक
खूंखार
गैंगस्टर
के
बारे
में
है
जो
एक
अभिनेता
बनने
की
इच्छा
रखता
है
,
यह
फिल्म
22
जनवरी
2021
को
रिलीज
होने
वाली
है।
83:
कबीर
खान
निर्देशित
ये
फिल्म
,
संयुक्त
रूप
से
कबीर
खान
,
विष्णु
वर्धन
इंदुरी
,
दीपिका
पादुकोण
और
साजिद
नाडियाडवाला
द्वारा
निर्मित
है।
1983
की
ये
पीरियड
फिल्म
उस
जमाने
को
सुर्खियों
में
ले
आती
है
जब
क्रिकेट
ऑलराउंडर
और
कप्तान
कपिल
देव
ने
अपने
‘
डेयर
डेविल्स
’
के
साथ
भारत
के
लिए
पहला
विश्व
कप
जीता
था।
रणवीर
सिंह
ने
कपिल
देव
की
भूमिका
निभाई
है
,
जबकि
दीपिका
पादुकोण
उनकी
पत्नी
की
भूमिका
में
है।
ताहिर
राज
भसीन
,
साकिब
सलीम
,
हैरिस
संधू
,
अम्मी
विर्क
,
जिवा
,
पंकज
त्रिपाठी
,
बोमन
ईरानी
, ​​
निशांत
दहिया
,
साहिल
खट्टर
और
अमृता
पुरी
ने
बाकी
कलाकारों
का
अभिनय
किया
है
,
ये
फिल्म
मार्च
2021
में
थिएटर
में
रिलीज
हो
सकती
है।
ब्रह्मास्त्र:
करण
जौहर
द्वारा
निर्मित
, ‘
ब्रह्मास्त्र
’
एक
भव्य
रूप
से
बनाई
गई
फंटासी
फिल्म
है
जो
अयान
मुखर्जी
द्वारा
लिखित
और
निर्देशित
है।
इसमें
अमिताभ
बच्चन
,
रणबीर
कपूर
,
आलिया
भट्ट
,
मौनी
रॉय
और
नागार्जुन
अक्किनेनी
प्रमुख
भूमिका
में
हैं
और
यह
योजनाबद्ध
ट्रियोलॉजी
में
बनी
पहली
फिल्म
के
रूप
में
तैयार
है।
फिल्म
को
स्टैंडर्ड
फॉर्मेट
के
रूप
में
रिलीज
किया
जाएगा
जो
3
डी
और
आईमैक्स
के
लिए
निर्धारित
किया
गया
है
,
वैसे
रिलीज
की
तारीख
अभी
तक
निर्दिष्ट
नहीं
की
गई
है।
/mayapuri/media/post_attachments/53a437fbf8aed8a196b09c2616478a6289885227082b2729bb6e3a52e6868e03.jpg)
जर्सी:
यह
स्पोर्ट्स
ड्रामा
गौतम
तिन्नानूरी
द्वारा
निर्देशित
है
,
जो
अमन
गिल
और
दिल
राजू
द्वारा
निर्मित
किया
गया
है।
यह
फिल्म
,
इसी
शीर्षक
में
बनी
2019
की
तेलुगु
फिल्म
की
रीमेक
है।
इसमें
शाहिद
कपूर
एक
क्रिकेटर
की
भूमिका
निभा
रहे
हैं
,
जिसमें
कई
मंजे
हुए
कलाकार
है
जैसे
मृणाल
ठाकुर
,
पंकज
कपूर
और
अन्य
,
फिल्म
की
रिलीज
की
तारीख
अभी
तक
निर्दिष्ट
नहीं
की
गई
है
!
लाल सिंह चड्ढा:
1994
की
फिल्म
‘
फॉरेस्ट
गम्प
’
का
यह
रूपांतरण
,
अद्वैत
चंदन
द्वारा
निर्देशित
एक
कॉमेडी
-
ड्रामा
है
और
इसे
आमिर
खान
प्रोडक्शंस
और
वायकॉम
18
स्टूडियोज
द्वारा
हेल्मड
किया
गया
है।
फिल्म
में
आमिर
खान
की
रोमांटिक
भूमिका
है
और
करीना
कपूर
उनकी
लेडी
लव
बनी
है
,
विजय
सेतुपति
इसमें
पहली
बार
हिंदी
फिल्म
में
डेब्यू
कर
रहें
हैं
और
मोना
सिंह
का
भी
अहम
किरदार
है।
यह
फिल्म
100
से
अधिक
भारतीय
लोकेशन्स
में
फिल्माई
गई
थी
और
क्रिसमस
2021
के
दौरान
रिलीज
होने
वाली
है।
रश्मि रॉकेट:
यह
स्पोर्ट्स
ड्रामा
फिल्म
है
,
जिसका
निर्देशन
आकाश
खुराना
ने
किया
है
और
रॉनी
स्क्रूवाला
,
नेहा
आनंद
और
प्रांजल
खंडाडिया
द्वारा
निर्मित
है।
इस
फिल्म
में
प्रियांशु
पैनुएली
और
अभिषेक
बनर्जी
के
साथ
मुख्य
भूमिका
में
तापसी
पन्नू
हैं।
यह
फिल्म
एक
महिला
एथलीट
के
परीक्षणों
,
क्लेशों
और
अंतिम
विजय
की
कहानी
कहती
है।
तापसी
पन्नू
इस
भूमिका
को
निभाने
के
लिए
कड़ी
ट्रेनिंग
ले
रही
है।
फिल्म
की
रिलीज
की
तारीख
अभी
तक
निर्दिष्ट
नहीं
की
गई
है।
मैदान:
यह
बायोग्राफिकल
पीरियड
फिल्म
1952-62
के
भारतीय
फुटबॉल
के
सुनहरे
वर्षों
को
दर्शाती
है
,
इसमें
अजय
देवगन
ने
फुटबॉल
कोच
सैयद
अब्दुल
रहीम
के
रूप
में
अभिनय
किया
है
,
जिन्होंने
भारतीय
टीम
की
किस्मत
बदल
दी
थी।
अमित
शर्मा
द्वारा
निर्देशित
इस
फिल्म
का
निर्माण
जी
स्टूडियोज
ने
बेव्यू
प्रोजेक्ट्स
एलएलपी
के
सहयोग
से
किया
है।
यह
फिल्म
,
हिंदी
,
तमिल
,
तेलुगु
और
मलयालम
भाषाओं
में
दशहरा
2021
पर
सिनेमाघरों
में
दुनिया
भर
में
रिलीज
होगी।
ये
फिल्म
,
देवगन
की
पहली
पैन
इंडिया
एक्टिंग
इनिशिएटिव
है।
सूर्यवंशी:
रोहित
शेट्टी
द्वारा
निर्देशित
यह
एक्शन
एंटरटेनर
,
खुद
शेट्टी
ने
हीरू
यश
जौहर
,
अरुणा
भाटिया
,
करण
जौहर
और
अपूर्व
मेहता
के
साथ
मिलकर
प्रोड्यूस
की
गई
है।
इसमें
अक्षय
कुमार
,
कैटरीना
कैफ
के
साथ
,
टाइटिलर
किरदार
के
रूप
में
पेश
हो
रहे
है
,
इसमें
गुलशन
ग्रोवर
,
अभिमन्यु
सिंह
,
निहारिका
रायजादा
,
जैकी
श्रॉफ
,
सिकंदर
खेर
,
निकितिन
धीर
,
विवान
भटेना
और
जावेद
जाफरी
सहायक
भूमिकाएँ
निभा
रहें
हैं
,
जबकि
अजय
देवगन
और
रणवीर
सिंह
एक
विशेष
भूमिका
में
हैं।
यह
फिल्म
पिछले
साल
24
मार्च
2020
को
रिलीज
होने
वाली
थी
लेकिन
कोरोना
पेंडमिक
के
कारण
​​
स्थगित
कर
दी
गई
थी।
अब
संभवत
2021
की
पहली
तिमाही
में
‘
सूर्यवंशी
’
प्रदर्शित
किया
जाएगा
!
अतरंगी रे:
आनंद
एल
रॉय
द्वारा
निर्देशित
इस
रोमांटिक
ड्रामा
में
,
सारा
अली
खान
की
अक्षय
कुमार
और
धनुष
के
साथ
दोहरी
भूमिका
है।
‘
टी
-
सीरीज
कलर
येलो
प्रोडक्शंस
और
केप
ऑफ
गुड
फिल्म्स
’
द्वारा
निर्मित
, ‘
अतरंगी
रे
’
आनन्द
एल
रॉय
की
विशिष्ट
और
सौंधी
सी
कहानी
के
साथ
रियलिस्टिक
लोकेशन्स
और
उनके
चुटीली
लेखन
के
लिए
चर्चित
होगी।
यह
फिल्म
दुनिया
भर
में
वैलेंटाइन
के
दिन
14
फरवरी
2021
को
थिएटरों
में
रिलीज
होगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)