‘फिलहाल’ सॉन्ग ने पूरे किए 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज
अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो फिलहाल एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़कर सुर्खियों में आ गया है. अक्षय कुमार और नूपुर सेनन के इस म्यूजिक वीडियो के अबतक 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. ये अक्षय कुमार का पहला म्यूजिक वीडियो है, जिसमें कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन भी नज़र आईं थीं. ये गाना रिलीज होते ही छा गया था. इसी वजह से इस गाने ने इतनी जल्दी ही 500 से ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड बना लिया.
9 नवंबर को रिलीज़ हुए गाने फिलहाल से अक्षय कुमार ने अपना म्यूज़िक वीडियो डेब्यू किया था. जाहिर है कि खिलाड़ी कुमार का डेब्यू साधारण तो नहीं हो सकता है, जिसका परिणाम 500 मिलियन देखकर मिल चुका है. आपको बता दें कि इससे पहले गाने के 100 मिलियन व्यूज पूरे होने की खुशी को अक्षय ने सेलिब्रेट भी किया था.
#AkshayKumar's heartwrenching #Filhall sung by #BPraak becomes the fastest Indian video to reach 500 Million views and the world's 11th fastest to reach the milestone!👏🕺💔🎥🥇🇮🇳▶️5️⃣0️⃣0️⃣Ⓜ️1️⃣1️⃣🌏🌟👑@akshaykumar
@NupurSanon @BPraak @yourjaani https://t.co/5zggknXIxh pic.twitter.com/ogPz40mTaI— World Music Awards (@WORLDMUSICAWARD) January 10, 2020
फिलहाल गाने ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है, ये पहली ऐसी म्यूज़िक वीडियो है जिसे सबसे कम समय में 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं। वर्ल्ड म्यूज़िक अवॉर्ड्स के ऑफिशियल अकाउंट से रिकॉर्ड ब्रेक होने की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, राजकुमार हिरानी की फिल्म में आएंगे नज़र