/mayapuri/media/post_banners/493e1405f5403b01fc70c00cec3a33755e10344448d421b94974125ae09079e2.jpg)
कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो दुल्हन बनीं नज़र आ रही थीं. इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब देखा गया. वहीं, अब अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सजी धजी दुल्हन यानी कैटरीना कैफ के माचा-पिता बने नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि ये फोटोज़ एक ज्वैलरी ब्रैंड कल्याण ज्वैलर्स के एक एड शूट की हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b96e224b5a857146424af57ee45cc4f99f145175a490da74c7f9a576c33e04c7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/22e8878eb4216f7284f867ed5ec05edc88afaf5e967ccc32f6db5b658e2c9909.jpg)
इन तस्वीरों में अमिताभ और जया ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आ रहे हैं और दोनों कैटरीना कैफ के साथ शादी के मंडप में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी फोटो में अमिताभ और जया साउथ इंडियन स्टाइल में कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. बिग बी ने सफेद धोती के साथ सफेद शर्ट पहनी हुई है और जया ने पीले रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई है. फोटो में कैटरीना ने हल्के हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है और वो हंसते हुए डांस कर रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/408aea3d889d0a135eef9df1eb6995db09751705d381cec7b85e0f33c3d0b3c0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3e4f126ba78388cb5e6b6a1b302bfbfe4cfd5d8c5dd984754d5dd827e4afb633.jpg)
नागार्जुन और शिवराज कुमार के साथ फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है, जया और मेरे लिए ऐतिहासिक पल. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के 3 आइकॉनिक लेजेंड्स के 3 सुपरस्टार्स बेटों ने हमारे साथ काम किया. क्या सम्मान है... नागार्जुन- अक्कीनेनी नागेश्वर राव के बेटे, तेलुगू, शिवराज कुमार- डॉ राज कुमार के बेटे, कन्नड़, प्रभुदेवा- शिवाजी गणेशन के बेटे, तमिल.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)