गौतम गंभीर द्वारा सीनियर क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी पर अपने अयोग्य पुत्र को आगे बढ़ाने संबंधी बेवजह के आरोप लगाने के बाद अब गौतम गंभीर द्वारा इस महान क्रिकेटर की तस्वीर को पोस्ट करना वाकई में दिलचस्प है। इतना ही नहीं गंभीर ने इस तस्वीर के साथ हिट शो इनसाइड एज में अंगद के किरदार अरविन्द वशिष्ठ का नाम भी शामिल किया है। इस किरदार को सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिला है और अंगद लगातार उन प्रशंसकों से बात कर रहे हैं जिनकी इस बात को जानने में रूचि है कि आखिर कैसे अंगद ने खेल भावना के साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए खुद को एक कप्तान के बॉडी लैंग्वेज के मुताबिक ढाला। जाहिर तौर पर यह सब कुछ एक बेहतरीन तैयारी से ही संभव हुआ है और दूसरे सीजन में उनका किरदार प्रशंसकों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र था।
अंगद के लिए, गंभीर का ट्वीट कुछ इस तरह पेचीदा था, कि उन्होंने तत्काल ही अंगद और उनके पिता को संबोधित गंभीर के पुराने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि “दिन में थोड़ी देर हो गई .. दु:ख की बात है कि इस तरह की सोच वाले एक सहयोगी के साथ मैंने ड्रेसिंग रूम साझा किया था…. (sic)”
इससे पहले गंभीर ने लिखा था, “@BishhanBedi जीत की बात कर रहे हैं, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने अयोग्य बेटे के सेलेक्शन के लिए जोर लगा रहा था या @ChetanChauhanCr डीडीसीए टीम में अपने भतीजे को शामिल करने पर आमादा हैं। शर्म की बात है। साथ ही वर्ष 2013 के एक विरोध पत्र में नवदीप पर बेदी की टिप्पणियों को फिर से प्रस्तुत कर रहा हूं। (Sic.) ”
अंगद के एक करीबी सूत्र का कहना है कि अगर वे किसी प्रतिक्रिया के साथ इसे बढा-चढ़ाकर प्रस्तुत करना चाहते तो, ऐसा उस वक्त ही कर सकते थे, जब पहली बार ट्वीट सामने आया था। उन्होंने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया था, लेकिन गंभीर के ट्वीट ने उन्हें उनकी भद्दी टिप्पणियों की याद दिला दी और इसपर उपयुक्त प्रतिक्रिया मिलनी ही चाहिए।
😂 @BishanBedi talking about “stooping to conquer” 😂,man who was pushing his undeserving son for selection or @ChetanChauhanCr bent on getting his nephew in DDCA team. Shame. Also reproducing Bedi’s comments on Navdeep in a protest letter of 2013. Read onhttps://t.co/hhwMDViipZ
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 4, 2019
As #2019 comes to an end, we have witnessed some great cricketing talent. Here's my pick for World XI.
Rohit Sharma
Tom Latham
S. Smith
Virat Kohli
K.Williamson (c)
Arvind Vashishth
Ben Stokes
Cummins
Bumrah
N. Lyon
Vayu Raghavan#YearRoundUp #Wrapped2019 #PPL19 #InsideEdge2— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 24, 2019
But late in the day.. sad that a colleague that I once shared a dressing room with thinks like this.. https://t.co/kISXKrabSe
— Arvind Vashishthh (@Imangadbedi) December 26, 2019
I’m elated!!! Even if I wasn’t deserving enough(check previous tweet👇) good to know that #Arvindvashishthh qualifies for your world XI … btw we happen to be the same person . #complimentwelltaken 😀 🙏 thank you. https://t.co/jlQvNESMI4
— Arvind Vashishthh (@Imangadbedi) December 26, 2019