/mayapuri/media/post_banners/8ee0ab04b755a20815990c276db295b9fa8b65255ba67c24ac4fa32f83ca1b61.jpg)
छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला विवादित शो बिग बॉस में फैंस को लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस रियलिटी शो से फैंस को धमाकेदार एंटरटेनमेंट का तड़का मिलता है. और इस शो की कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई है. तो आइए जानते हैं, क्या है इस शो की कॉन्ट्रोवर्सी.
घर की पहली सदस्य सारा गुरपाल, जो घर से बाहर हो गई हैं. खबर ये आ रही है कि इम्युनिटी टास्क के दौरान निक्की तंबोली ने अपने नाखूनों से सारा गुरपाल पर हमला किया. दरअसल सारा टास्क के दौरान बुलडोजर में बैठी थीं और निकी उन्हें वहां से उठाने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान निक्की की ऐक्रेलिक नाखून सारा की आंखों में लग गए. रिपोर्ट्स की माने तो यह क्लिप बिग बॉस 14 के एपिसोड से हटा दिया गया है. जब कि कंटेस्टेंट्स इस बारे में बात करते हुए दिखे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/9cb6b3b8b7fbe3b89594087ed8d28564aed767f6b74e65d4fa2773f80a8d5f89.jpg)
सोशल मीडिया पर सारा की चोटिल आखों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सारा शो से बाहर हो गईं. एक रिपोर्ट के अनुसार सारा घर से मेडिकल कारणों से भी बेघर की गई हैं. इस रिपोर्ट में सारा की एक फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें सारा की आंखों में लगी चोट साफ दिखाई दे रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/97b881e552991977d5c71c0f732767bc3f86b23f0563d7b1913cfc648d4385e6.jpg)
बिग बॉस 14 के शो पर हिना खान और गौहर खान आपस में बात करती दिखीं कि सारा की आंखों में चोट लगी थी. लेकिन उन्होंने इस बारे में किसी से शिकायत नहीं की और गेम को काफी अच्छे से खेला. तो वहीं खबर ये आ रही है कि सारा की आंखों का इलाज हो चुका है और वो अपने घर के लिए भी निकल चुकी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d333a437f6634ed07fe4b09862546c78a581f34799316c0fc963a20d8e3ec694.jpg)
इस शो की करेंट ट्रैक की बात करे तो बिग बॉस के घर में पहले हफ्ते में इम्यूनिटी टास्क को पूरा करने के लिए घर के दोनों टीम आपस में भिड़ गए हैं और इस गेम के जीतने के लिए एक दूसरे का फॉर्म हाउस बिगाड़ रहे हैं.
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)