/mayapuri/media/post_banners/900fedfa7e3f8d3d5966e2781f2695b885690345f0aecd0ef5d71a112731c5f0.jpg)
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 सितंबर में ऑनएयर होने के लिए तैयार है। बिगबॉस 13 को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। वहीं, इस बार बिग बॉस 13 में दर्शकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। लोकेशन, थीम, टाइमिंग, कॉन्सेप्ट सबकुछ अलग और पहले से ज्यादा बेहतर होगा। शो के कंटेस्टेंट्स के लिए टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं।
आपको बताते हैं कि वो कौन से स्टार्स हैं, जिनके नाम बिग बॉस हाउस के लिए फाइनल हो चुके हैं। खबरों के मुताबिक, इन 7 सेलेब्स ने बिग बॉस 13 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।
1- मुग्धा गोडसे
/mayapuri/media/post_attachments/54335680fcf20bf414b3616a68ae3df19e4e52c6c42b853eb043f18daee8ae17.jpg)
फिल्म फैशन से लाइमलाइट में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने भी बिग बॉस के लिए हामी भर दी है। उनके बॉयफ्रेंड राहुल देव बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। वे शो में ज्यादा दिन तो नहीं रह पाए थे, लेकिन लोगों के दिलों में राहुल ने जगह जरूर बनाई। अब देखना होगा कि शो में मुग्धा का सफर कितना एंटरटेनिंग रहता है।
2- सिद्धार्थ शुक्ला
/mayapuri/media/post_attachments/dfe8aef9e7839625bea3881fcf7a4de00db15a0e470b238371092952f8f6c922.jpg)
टीवी के हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भी काफी दिनों से सुर्खियों में है। उनके सलमान खान के शो में जाने की खबर पक्की बताई जा रही है। सिद्धार्थ का नाम कई बार विवादों में भी आया है। उनपर रैश ड्राइविंग, को-एक्टर्स संग लड़ाई, गाली गलौच और बदतमीजी के आरोप भी लगे हैं।
3- चंकी पांडे
/mayapuri/media/post_attachments/83951923c0d69cbf2a0dc190c765de5743b998c11c00ea1299b37552af31a39f.jpg)
4- राजपाल यादव
चंकी पांडे के भी बिगबॉस 13 में आने की खबर तय मानी जा रही है। चंकी इन दिनों फिल्मों में एक्टिव हैं। साहो उनकी अपकमिंग रिलीज है। चंकी पांडे को उनके कॉमिक अंदाज के लिए जाना जाता है। चंकी के आने से शो को एंटरटेनमेंट फैक्टर मिलेगा।
/mayapuri/media/post_attachments/23baf34c0a040d285bb1721f4bc1a40c7246aff19dfa0f684eb23c54ddc7bb60.jpg)
जाने माने कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव ने भी बिग बॉस का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। पिछले दिनों जेल जाने की वजह से राजपाल सुर्खियों में रहे थे। बिग बॉस एक्टर के करियर को आगे बढ़ा सकता है। दर्शकों को राजपाल की कॉमेडी से एंटरटेन होने का मौका भी मिलेगा।
5- माहिका शर्मा
/mayapuri/media/post_attachments/393476b673092de3681c9d7b057f9d9d150420fb6d33840671af4ad04790f2f0.jpg)
मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने टीवी पर रामायण और FIR जैसे शोज किए हैं। लेकिन वे सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने एडल्ट फिल्मों के स्टार डैनी डी को अपना दोस्त बताया और पिछले साल उनके साथ बिग बॉस 12 में जाने की बात कही। खबरें हैं कि माहिका इस बार बिग बॉस हाउस में नजर आएंगी।
6- देवोलीना भट्टाचार्या
/mayapuri/media/post_attachments/99c655065a9c058409ba6ba645a9c0f5068c40e1fb83ffd13d3374e3172b7106.jpg)
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने चाहे बिग बॉस 13 में जाने की खबरों को गलत बताया हो, लेकिन खबर है कि वे शो में जा रही हैं। वैसे भी ''साथ निभाया साथिया'' के बाद देवोलीना किसी बड़े शो का हिस्सा नहीं बनी हैं। देवोलीना को मेकर्स ने पिछले साल भी अप्रोच किया था।
7- आदित्य नारायण
/mayapuri/media/post_attachments/e5126362fda2ff24c8a5743aafdd823fb0b8b1ae53050f969109e9f2503c08bf.jpg)
बिग बॉस में कई बार बतौर गेस्ट नजर आए आदित्य नारायण भी अब बिगबॉस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इन दिनों आदित्य कई सारे रियलिटी शोज में नजर आ रहे हैं। आदित्य के सलमान संग अच्छे रिश्ते हैं। आदित्य वैसे अपने नेचर की वजह से कई बार विवादों में भी फंसे हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)