हिंदी फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के मशहूर विलेन में से एक रंजीत आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रंजीत का जन्म आज ही के दिन 12 नवंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों के लिए रंजीत ने इंडियन एयरफोर्स की ट्रेनिंग छोड़ दी थी। रंजीत को अपनी पहली फिल्म का ऑपर एक पार्टी में मिला था। हमारे साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान रंजीत ने खुद बताया था कि फिल्मों में हिरोइन विलेन के तौर पर सिर्फ उन्हें ही लेना चाहती थीं और इसके लिए वो मेकर्स से डिमांड करती थीं।
कुछ समय पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे रंजीत ने बताया था कि उन्होंने फिल्मों में उन्होंने जिस तरह का किरदार निभाया है, पर्सनल लाइफ में वो इसके बिलकुल अपोजिट हैं। रंजीत ने खुलासा किया था उनका असली नाम गोपाल है। रंजीत ने कहा था, ‘मैंने करीब 400 फिल्में की और लगभग सभी में विलेन की भूमिका निभाई। फिल्मों में मैं बुरे व्यक्ति का रोल में नजर आया जो दुनियाभर के सारे ऐब करता, शराब और सिगरेट पीता है लेकिन असल लाइफ में मैं शराब और सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाता हूं। मैं वेजिटेरियन हूं।’
उन्होंने ये भी बताया कि वो सुनील दत्त के बेहद करीब थे। उन्होंने कहा, ‘दत्त साहब ने उन्होंने मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने ही मेरा नाम बदलकर रंजीत रखा था जबकि मेरा असली नाम गोपाल है। सुनील को लगता था कि मेरा नाम बड़ा कॉमन सा है इसलिए उन्होंने इसे बदल दिया।’
रंजीत ने खुलासा करते हुए बताया था कि ज्यादातर हीरोइन फिल्म में विलेन के लिए उनका नाम प्रस्तावित करती थीं। उन्होंने कहा, ‘एक्ट्रेस जानती थीं कि मैं कैसी एक्टिंग करता हूं। उन्हें पता था कि मैं सिर्फ विलेन का करेक्टर निभाता हूं लेकिन अंदर से अच्छा इंसान हूं। किसी और विलेन होने के वो कंफर्टेबल महसूस नहीं करती थीं, लेकिन जब मैं फिल्म में होता था तो वे खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती थीं।’
और पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: ‘गब्बर सिंह’ के रोल के लिए अमजद खान नहीं, ये एक्टर थे रमेश सिप्पी की पसंद
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.