/mayapuri/media/post_banners/b68309d3bb3c067dc9b4b8caa3b1158261f5766cbad2f1d62d28b4d6fb390b45.jpg)
काफी समय से जैकलीन फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रही है अब हाल ही में फिल्म से उनके जुड़ने की एक खबर सामने आ रही है. खबर है की महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म 'अर्थ' का रीमेक बनाने वाले है। जिसमे कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शबाना आजमी भूमिका में थी इस फिल्म का निर्देशन रेवती करेंगी। ख़बरों की माने तो स्मिता पाटिल वाला रोल जैकलीन फर्नांडीस को ऑफर किया गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/1ea49fc0ed136e5254f3f0ec55a285e0e84a2d105bc4e5628198e68b37727379.jpg)
जी हाँ फिल्म में शबाना ने कुलभूषण खरबंदा की पत्नी का किरदार जबकि स्मिता ने दूसरी महिला कविता का किरदार निभाया था। बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर शरत चंद्र ने महेशभट्ट की मशहूर फिल्म अर्थ के रीमेक का निर्देशन के लिए साउथ की एक्ट्रेस-फिल्ममेकर रेवती का चुनाव किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/a5b5ce1450fe05fa12f4eaed849c438b50d954f39ca9a3c0ecac8f9ceadff0c0.jpg)
फिलहाल रेवती इस समय फिल्म की कास्टिंग और फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। वैसे आपको बता दें की जैकलीन को अपना रोल और कॉन्सेप्ट दोनों ही काफी पसंद आया था। इस फिल्म के रीमेक का हिस्सा बनने के लिए जैकलीन काफी उत्साहित हैं। अब देखना दिलचस्प यह है की स्मिता पाटिल के इस किरदार को जैकलीन किस तरह निभाती हैं। हाल ही में उन्हें रेस 3 में देखा गया था
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)