Advertisment

विक्रांत मैसी की 'Aankhon Ki Gustaakhiyan' और राजकुमार राव की 'Maalik' की बॉक्स ऑफिस पर हुई टक्कर, जानिए किसने किया कितना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: Rajkummar Rao  की 'मालिक' और Vikrant Massey की Aankhon Ki Gustaakhiyan ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं. जानिए यहां.

New Update
Aankhon Ki Gustaakhiyan Maalik Box Office Collection Day 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aankhon Ki Gustaakhiyan and Maalik Box Office Collection Day 1: संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' (Aankhon Ki Gustaakhiyan) भी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) नजर आए. फिल्म को लेकर समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. वहीं बॉक्स ऑफिस पर 'आंखों की गुस्ताखियां'  की टक्कर राजकुमार राव (Rajkummar Rao)  की 'मालिक' (Maalik) से हुई. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' और 'मालिक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

'आंखों की गुस्ताखियां' ने किया इतना कलेक्शन (Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection)

Aankhon Ki Gustaakhiyan

दरअसल, पहले दिन धीमी शुरुआत करते हुए फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन औसत से भी कम कलेक्शन किया है.

फिल्म की कहानी (Aankhon Ki Gustaakhiyan Story)

Aankhon Ki Gustaakhiyan

'आंखों की गुस्ताखियां' की कहानी की बात करें तो, फिल्म की कहानी जहान नाम के एक अंधे लड़के की है. शनाया कपूर के किरदार का नाम सबा है. सबा फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहती है, जिसके लिए उसे एक अंधी लड़की के किरदार के लिए ऑडिशन देना पड़ता है. ऐसे में जहान, सबा की मदद करता है. जहान को गाने लिखने का शौक है और इसीलिए वह मसूरी आता है. सबा इस बात से बिल्कुल अनजान है कि जहान असल में अंधा है.संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, मानसी बागला द्वारा लिखित और ज़ी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म दो दृष्टिहीन पात्रों के बीच रोमांस को दर्शाती है, जो आधुनिक प्रेम की खुशियों और जटिलताओं दोनों को दर्शाती है.यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.

'मालिक' ने किया इतना कलेक्शन  (Maalik Collection)

maalik

एक्शन से भरपूर राजकुमार राव की 'मालिक' पहले दिन दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही. राजकुमार राव की 'मालिक' पहले दिन धीमी शुरुआत करते हुए 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म की पहले दिन के कलेक्शन बेहद कमजोर मानी जा रही है.

'मालिक'  की कहानी  (Maalik Story)

Maalik film

'मालिक' 1980 के दशक के प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित है और दिखाती है कि कैसे एक आम आदमी राजनीति, अपराध और छल-कपट की दुनिया में कदम रखता है और धीरे-धीरे एक ताकतवर गैंगस्टर बन जाता है। फिल्म की कहानी भले ही जानी-पहचानी लगे, लेकिन इसकी असली ताकत इसकी प्रामाणिकता और भावनात्मक गहराई में है। पुलकित द्वारा निर्देशित, मालिक उनकी पहली नाटकीय रिलीज है. अपनी दमदार थ्रिलर और भावनात्मक रूप से चार्ज किए गए ड्रामा के लिए जाने जाने वाले इस फ़िल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फुल्म्स के बैनर तले किया है, साथ ही नॉर्दर्न लाइट्स फ़िल्म्स के जय शेवक्रमणी भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.

Tags : Aankhon Ki Gustaakhiyan movie | aankhon ki gustaakhiyan release date | 'Maalik' full Movie | film Maalik | Maalik Movie Public Review | 'Maalik' Movie Review | MAALIK REVIEW | RajKummar Rao films | vikrant massey movies | vikrant massey latest news | vikrant massey interview | vikrant massey new movie

Read More

Humaira Asghar की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस के 'ऑर्गन पड़ गए थे काले, शरीर के पास थे कीड़े..."

Don 3 New Update: Ranveer Singh की डॉन 3 में Vikrant Massey की जगह लेंगे Vijay Deverakonda, विलेन के रोल में दिखाएंगे अपना जलवा

Anurag Kashyap ने की Ananya Panday की तारीफ, फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस को बताया 'फेवरेट नेपो किड'

'Dhadak 2' की रिलीज में देरी पर Karan Johar ने दिया बयान, बोले- 'CBFC दयालु था'

Advertisment
Latest Stories