Advertisment

Sonu Sood की फिल्म Fateh ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक- ठाक ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'फतेह' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
Fateh box office collection day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Fateh Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' (Fateh) 10 जनवरी 2025 को  सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म 'फतेह' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक- ठाक ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'फतेह' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

फतेह ने किया इतना कलेक्शन

Fateh Movie Review: क्या फैंस के दिल को 'फतेह' कर पाए सोनू सूद या नहीं?  पढ़ें रिव्यू - fateh movie review sonu sood jacqueline fernandez starrer  fateh box office collection

आपको बता दें बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 99 रुपए टिकट के बावजूद फिल्म ने पहले दिन 2.45 करोड़ का कलेक्शन किया हैं जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 25 करोड़ बताया जा रहा है.

फतेह की कहानी

Fateh Review: Will Sonu Sood's first film as a director will get success at  the box office? - Glamsham

फतेह की बात करें तो फतेह (सोनू सूद) एक रिटायर्ड स्पेशल ऑपरेशन ऑफिसर है जो पंजाब के एक गांव में शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है. फतेह को एक बार फिर पुरानी दुनिया में लौटना पड़ता है जब एक लड़की क्रूर साइबर क्राइम सिंडिकेट का शिकार बन जाती है. फतेह अंडरवर्ल्ड से लोहा लेने के लिए एक हैकर खुशी (जैकलीन फर्नांडीज) के साथ मिलकर काम करता है. इस दौरान उसका अतीत भी सामने आता है. हाई-स्टेक एक्शन से भरपूर, 'फतेह' एक मास्टरक्लास है जिसके सीन सांस रोककर देखने लायक हैं. गोलीबारी, हाथापाई, लड़ाई-झगड़ों के साथ, फतेह सिर्फ धमाकेदार परफॉर्मेंस के बारे में नहीं है, बल्कि यह भावनाओं और रोमांच के साथ ईमानदारी, न्याय की कहानी पेश करती है.

10 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी हैं फतेह

Fateh Movie Review: Sonu Sood Shines In This Action-Packed Thriller

आपको बता दें कि फिल्म 'फतेह' एक पूर्व-विशेष ऑपरेशन ऑपरेटिव पर केंद्रित है जो एक युवा महिला के घोटाले का शिकार होने के बाद साइबर क्राइम सिंडिकेट की जांच करता है. फिल्म में सोनू सूद मुख्य भूमिका में  नजर आएंगे. वहीं सोनू सूद के अलावा सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.वहीं, जी स्टूडियोज और सोनाली सूद ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More

कंगना की इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

Aamir Khan ने बताई स्मोकिंग छोड़ने की असल वजह

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द

Kangana Ranaut को लेकर बोले Sonu Sood, कहा-'ये उनकी मुर्खता है'

Advertisment
Latest Stories