/mayapuri/media/media_files/2025/04/11/vQt2eIEkvcOqmdY5d4p6.jpg)
Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) फिल्म 'जाट' (Jaat) आज 10 अप्रैल 2025 को रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'जाट' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'जाट' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.
फिल्म जाट ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
दरअसल, Sacnilk.com के अनुसार, जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया. जाट गुरुवार को रिलीज हुई जिस दिन उत्तर भारत के कई हिस्सों में महावीर जयंती की छुट्टी थी. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में, फिल्म के 1472 शो चले और लगभग 19 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. मुंबई क्षेत्र में फिल्म के लगभग 984 शो चले और लगभग 11 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाट का बजट (Jaat Budget) 80-100 करोड़ रुपये के आसपास रखा गया है.
10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है फिल्म 'जाट (Jaat Release)
बता दें 'जाट' (Jaat) का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा की गई है, जो रोमांचक युद्ध का एक दृश्य दावत देते हैं. फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिज़ाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा. मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं.
फिल्म जाट की कहानी (Jaat Story)
सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) फिल्म 'जाट' (Jaat) आज 10 अप्रैल 2025 को रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं. फिल्म में सनी देओल एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस इससे काफी प्रभावित हैं और ऐसा लग रहा है कि सनी पाजी ने गदर 2 के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म जाट की कहानी 2009 में श्रीलंका के युद्ध प्रभावित इलाकों से शुरू होती है. रणदीप हुड्डा का किरदार रणतुंगा अराजकता के दौरान एक छिपा हुआ खजाना पाता है. यह खजाना सभी अपराध और हिंसा की जड़ बन जाता है. अपने खतरनाक भाई सोमुलु विनीत कुमार सिंह) के साथ रणतुंगा एक आपराधिक साम्राज्य का निर्माण शुरू करता है. सनी देओस ने जाट की भूमिका निभाई है, जो एक साधारण दिखने वाला व्यक्ति है जो न्याय की मांग करने वाले तूफान में बदल जाता है. उनका किरदार शक्तिशाली खलनायक रणतुंगा के खिलाफ लड़ता है.
Tags : Jaat Cast Fees | Jaat controversy | jaat film | JAAT Movie First Review | Jaat Movie Public Review | Jaat | Sunny Deol | actor randeep hooda news
Read More
Emraan Hashmi News: 'सीरियल किसर' टैग से परेशान हैं इमरान हाशमी, बोले- 'मैं चिल्लाता था'