Advertisment

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar और Arshad Warsi की जॉली जोड़ी ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1: 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1: अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ' जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओस रे शानदार रिस्पॉन्स (Jolly LLB 3 Review) भी मिल रहा हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

Advertisment

'जॉली एलएलबी 3' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन (Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1)

Jolly LLB 3

दरअसल, वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' ने पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उम्मीद है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में अच्छा कलेक्शन करेगी.

'जॉली एलएलबी 3'  स्टारकास्ट  (Jolly LLB 3 Starcast)

jolly llb 3 starcast

'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ सचदेवा, गजराज राव, हुमा कुरेशी, अमृता राव, राम कपूर, सीमा बिस्वास, सीमा शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आए. 

'जॉली एलएलबी 3'  की कहानी  (Jolly LLB 3 Plot)

Jolly LLB 3

जॉली एलएलबी 3 की कहानी एक किसान परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक किसान अपनी ज़मीन बचाने की कोशिश करता है, लेकिन ताकतवर ताकतों और भ्रष्ट नेताओं के दबाव में उसे आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ता है. उसकी विधवा (सीमा बिस्वास) न्याय की गुहार लगाने अदालत जाती है. अदालत में जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जॉली त्यागी (अरशद वारसी) अलग-अलग पक्षों से भिड़ते हैं.

'जॉली एलएलबी 3' का बजट (Jolly LLB 3 budget)

Jolly LLB 3

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉली एलएलबी 3 का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा हैं.

पिछली फिल्मों का कलेक्शन (Previous film collections)

Jolly LLB 3

इस कोर्टरूम फ्रैंचाइज़ी की पिछली दो फिल्मों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. पहली फिल्म, जॉली एलएलबी ( (Jolly LLB) 2013 में रिलीज़ हुई थी और इसने पहले दिन 3.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरी फिल्म, 'जॉली एलएलबी 2' ( (Jolly LLB 2) साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिलहाल, जॉली एलएलबी 3 दूसरी फिल्म से पीछे चल रही है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. जॉली एलएलबी 3 किस प्रकार की फिल्म है? (What type of film is Jolly LLB 3?)
उत्तर: यह एक कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहानी दिखाई जाती है.

प्रश्न 2. जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन कौन कर रहे हैं? (Who is directing Jolly LLB 3?)
उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं, जिन्होंने पहले की दोनों कड़ियाँ भी निर्देशित की थीं.

प्रश्न 3. फिल्म में मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the lead actors in the movie?)
उत्तर: फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों एक साथ नज़र आएंगे.

प्रश्न 4. जॉली एलएलबी 3 की खासियत क्या है? (What is the unique aspect of Jolly LLB 3?)
उत्तर: पहली बार दोनों "जॉली" यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्टरूम में एक-दूसरे के आमने-सामने दिखाई देंगे.

प्रश्न 5. जॉली एलएलबी 3 कब रिलीज़ होगी? (When will Jolly LLB 3 release?)
उत्तर: आधिकारिक रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन फिल्म 2025 में रिलीज़ होने की संभावना है.

Tags : Jolly LLB 3 Public Review | Jolly LLB 3Trailer | jolly llb 3 teaser | Jolly LLB 3 release date and star cast details | Jolly LLB 3 Movie Review | jolly llb 3 collection

Read More

Mahavatar Narsimha OTT Release: ‘महावतार नरसिम्हा’ की ओटीटी पर एंट्री, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

Toxic: Yash ने पूरा किया ‘टॉक्सिक’ का मुंबई शेड्यूल, अब बेंगलुरु में होगा क्लाइमेक्स शूट

The Bads of Bollywood: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में Sameer Wankhede पर तीखा कटाक्ष, नेटिज़न्स बोले- 'परफेक्ट रिवेंज'

Robo Shankar Death: तमिल एक्टर रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में हुआ निधन, कमल हासन समेत कई सेलेब्स ने व्यक्त किया दुख

Advertisment
Latest Stories